मनोज मिश्रा गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर के चिल्लूपार क्षेत्र गोपालपुर- चीनीमिल पर स्थित परसिया रावत गांव के पास बुधवार की रात 10 बजे एक पिकअप अनियंत्रित होकर खंभे से जा टकरा गई। जिसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा आठ अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस से सीएचसी पर पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
सिकरीगंज थाना क्षेत्र के पिड़रा महदेवा बाजार के रहने वाले लगभग एक दर्जन लोग गोला कस्बा स्थित सरयू घाट पर एक महिला के शव का अंतिम संस्कार करके वापस गांव लौट रहे थे कि अभी वे चीनी मिल रोड पर परसिया रावत गांव के पास पहुंचे ही थे कि पिकअप एक खंभे से जा टकरा गई। सूत्रों के हवाले से खबर लगी की स्पीड काफी तेज होने के कारण मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 75 वर्षीय रामलखन पुत्र भगेलू निवासी उड़री, थाना सिकरीगंज, इसी गांव के 14 वर्षीय किशन पुत्र अक्षय तथा 65 वर्षीय विश्वनाथ पुत्र छेदी की पहचान पिड़रा, महदेवा, थाना सिकरीगंज के रुप में हुई जबकि आठ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तुरंत तीन एंबुलेंस के द्वारा सीएचसी गोला पहुंचाया गया। घायलों में गांव के 65 वर्षीय श्रीराम, 55 वर्षीय रामनवल और 17 वर्षीय सूरज की हालत चिंताजनक लोगों के द्वारा बताया जा रहा है।
खेत में मृत मिले पांच मोरो के शव मचा हड़कंप
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरदोई जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां बघौली के खेत में 5 मोरों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मौक पर पुलिस ने वन विभाग की टीम को सूचना दी और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की छानबीन की जा रहा […]