उत्तर प्रदेश/लखीमपुर खीरी । अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट अनुराग बाजपेई जी द्वारा जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई तथा आगामी मासिक बैठक व संगठन के होने वाले कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गई|
बैठक में मुख्य रूप से संगठन के यशस्वी जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ बाजपेई एड., महिला अध्यक्षा उर्मिला सिंह एड.,
जिला संरक्षक संजय कुमार मिश्रा एड. जिला उपाध्यक्ष निजम शुक्ला एड., जिला महामंत्री देवव्रत पांडेय एड., जिला प्रभारी देशराज वर्मा एड., जिला सह प्रभारी अतुल मिश्रा एड., जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विवेक वर्मा एड., व बृजनेश त्रिवेदी एड., जिला मंत्री अभिषेक तिवारी एड., व गौरव बाजपेयी एड., जिला संगठन मंत्री सूरज त्रिवेदी एड. व विवेक मिश्रा एड.,
जिला आईटी प्रभारी नूर आलम एड., जिला मीडिया प्रभारी प्रभाकर मिश्रा एड.
जिला सह मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र गुप्ता एड.,
जिला प्रचार प्रसार प्रमुख देवी शरण मिश्रा एड.,
आफताब आलम एड. सूर्ययणि मिश्रा एड., श्रीमती ज्योति सक्सेना एड.,
श्रीमती उषा देवी एड., अशोक कुमार एड.
सहित तमाम अधिवक्ता साथी उपस्थित रहे|
बसपा संस्थापक मान्यवर कांशीराम की 89 वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनाया गया
डाबरा समाचार गोरखपुर। आज दिनांक 15/3/2023 को डाo भीमराव अम्बेडकर पुस्तकालय एवं वाचनालय मुहल्ला तुर्कमानपुर गोरखपुर के तत्वाधान में मान्यवर कांशीराम साहब जी की 89 वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुहल्ला तुर्कमानपुर के सभी छोटे बड़े एवं बुजुर्गों ने मान्यवर कांशीराम साहब जी के मुर्ति पर पुष्प अर्पित कर […]