गोरखपुर। सेण्ट ऐण्ड्रयूज कालेज, गोरखपुर मे शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा अन्तर संकाय क्रिकेट प्रतियोगिता ‘प्रिन्सिपल कप’ का फाइनल मैच पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हुआ।
फाइनल मैच कला संकाय और विज्ञान संकाय की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें कला संकाय ने विज्ञान संकाय को 30 रनों के बड़े अन्तर से पराजित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ0 राजवीर सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर, शारीरिक शिक्षा विभाग, दी द उ गोरखपुर वि वि, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व रणजी खिलाड़ी श्री नदीम जी तथा कालेज की संरक्षक एवम् प्राचार्या (श्रीमती) आर0एन0 सैमुअल की गरिमामयी उपस्थिति रही।
मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो टीम अनुशासित एवं टीम भावना के साथ खेलती है और कम गलती करती है वही जीतती है। विजई टीम को हार्दिक बधाई और उपविजेता टीम को हार्दिक शुभकामनाएं। श्री नदीम जी ने दोनों टीमों को अच्छे खेल के लिए हार्दिक बधाई और भविष्य में और आगे बढ़ने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान किया। प्राचार्या ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने विषम परिस्थितियों में मैच खेले हैं , इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं। कालेज प्रशासन का हमेशा यह प्रयास रहा है कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सभी प्रकार के खेल आयोजित किए जाएं जिससे प्रतिभा सम्पन्न खिलाड़ी यहां से निकल कर कालेज और अपना नाम रौशन करने का कार्य करें। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 सी0ओ0 सैमुअल ने किया।
मीडिया प्रभारी डाॅ0 सुशील कुमार राय ने बतया कि आज के मैच में कला संकाय ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर के मैच में 9 विकेट पर 117 रन बनाए। कला संकाय की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए राहुल साहनी ने 31 और अल्ताफ़ के 19रनों का योगदान दिया। विज्ञान संकाय की तरफ से गेंदबाजी करते हुए प्रवीण कुमार ने 3 और अमन ने 2 विकेट प्राप्त किया। कला संकाय द्वारा दिए गए 117 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विज्ञान संकाय की पूरी टीम 14 ओवर में मात्र 87 रन बनाकर आउट हो गई। विज्ञान संकाय की तरफ़ से निखिल ने सर्वाधिक 18 रनों का योगदान दिया। कला संकाय की तरफ़ से गेंदबाजी करते हुए अतुल, धीरज और रोहन ने 2-2 विकेट लिए।
*मैन आफ दी मैच का पुरस्कार कला संकाय के रोहन यादव को प्रदान किया गया जिन्होंने 15 रन बनाने के साथ ही 2 विकेट भी लिया। सर्वश्रेष्ठ बॉलर का पुरस्कार धीरज डेविड तथा सर्वश्रेष्ठ बैट्समैन का पुरस्कार अमन उपाध्याय को प्रदान किया गया।*
शारीरिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में हुए आज के फाइनल मैच के इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डाॅ जेवियर मारिया राज , डॉ सुभाष पी डी,डाॅ मो राशिद तनवीर, डॉ रवींद्र कुमार, डॉ राहुल, डॉ शीबा हिमानी शर्मा, डॉ सुशील राय, डाॅ दीपक सिंह, डॉ अनुग्रह तिवारी, डाॅ पी0एन0 सिंह, डाॅ संतोष यादव, डॉ जे के पाण्डेय,डाॅ0 जे0पी0 यादव ,डाॅ0 विकास सरकार, डाॅ0 देवेश, डाॅ0 धर्मेश आदि शिक्षकों की उपस्थिति रही।
मनोज मिश्रा संवाददाता डाबरा समाचार गोरखपुर ।। जनपद गोरखपुर बड़हलगंज थाना क्षेत्र पोहिला गांव के निवासी डॉ- सत्य प्रकाश तिवारी जो सनवे लैगन रिसोर्ट, कुआलालाम्पुर, मलेशिया – सिंगापुर गैलेक्सी लाइन्स क्लब ने अपने नए अध्यक्ष, सत्यप्रकाश तिवारी के आगामी अवधि के लिए नामनिर्धारण किया है। डॉ- सत्यप्रकाश तिवारी समुदाय के एक उत्कृष्ट सदस्य हैं और […]
डाबरा समाचार 24 रिपोर्टर-शमसुद्दोहा गोरखपुर। नगर पंचायत पीपीगंज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं19 वार्डों के सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासद को कैम्पियरगंज उप जिलाधिकारी के द्वारा गोपनीयता एवं पद की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। बापू पीजी […]
डाबरा समाचार 24 रिपोर्टर-शमसुद्दोहा गोरखपुर। 23 जुलाई पुरानी पेंशन संयुक्त मंच (NJCA) की 10अगस्त पेंशन अधिकार महारैली में दिल्ली कूच करने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक सिविल डिप्लोमा इंजीनियर संघ भवन सिंचाई विभाग गोरखपुर में हुई।जिसकी अध्यक्षता विनोद राय संयोजक NJCA गोरखपुर ने किया। संचालन रूपेश कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गोरखपुर […]
गोरखपुर। शहर के समाजसेवी एवं इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के सदस्य आरिफ कमाल सलमानी साहब की तरफ से उनकी दोनों बेटियों शाइस्ता आरिफ और फातिमा आरिफ की रोजा कुसाईं के मौके पर एक सामूहिक अवतार पार्टी का आयोजन शिप्रा लान में आयोजित किया गया जहां पर बड़ी संख्या रोजेदारों ने रोजा खोल करके शाइस्ता आरिफ और […]
सिंगापुर गैलेक्सी लाइन्स क्लब ने आगामी अवधि के लिए नए अध्यक्ष का चुनाव किया - अध्यक्ष निर्वाचित भविष्य के लिए दिशा पेश करते हैं
मनोज मिश्रा संवाददाता डाबरा समाचार गोरखपुर ।। जनपद गोरखपुर बड़हलगंज थाना क्षेत्र पोहिला गांव के निवासी डॉ- सत्य प्रकाश तिवारी जो सनवे लैगन रिसोर्ट, कुआलालाम्पुर, मलेशिया – सिंगापुर गैलेक्सी लाइन्स क्लब ने अपने नए अध्यक्ष, सत्यप्रकाश तिवारी के आगामी अवधि के लिए नामनिर्धारण किया है। डॉ- सत्यप्रकाश तिवारी समुदाय के एक उत्कृष्ट सदस्य हैं और […]