कानपुर रोहित की आवाज़ नाम से सोशल मीडिया पर इन दिनों चर्चा में रहने वाले रोहित का असली नाम रोहित वर्मा है | इनका जन्म उत्तर प्रदेश के उद्योग नगरी कानपुर के एक छोटे से क़स्बे आवास विकास में हुआ थे एवं सन् 2000 में मूलतः पनकी थाना क्षेत्र के रतनपुर में पूरे परिवार के साथ रहने लगे । सन् -1999 में जन्मे रोहित वर्मा का बचपन से ही सपना था की इनकी एक अलग पहचान बने। और इन्होंने शुरुआत में टिकटोक पर महीनों मेहनत की परंतु सफलता मिलने के पूर्व की टिकटोक को 2018 में भारत से बैन कर दिया गया। जिसके बाद निराशा हाथ लगी । फिर भी हार ना मानने वाले रोहित वर्मा ने सितंबर 2022 में इंस्टाग्राम पर अपनी आवाज़ में रिल्स डालना शुरू किए और 6 महीने के भीतर ही इनके फ़ॉलोवर्स का ग्राफ शून्य से एक लाख पहुँच गया ।
इंस्टाग्राम पर रोहित की आवाज़ नाम से पेज इन दिनों ट्रेंड पर है । जिसपे रोहित ख़ुद की आवाज़ में वीडियोस डालते है ।बड़े बड़े दिग्गज कलाकार एवं अभिनेताओं ने भी इनके आवाज़ पर लिप सिंक कर वीडियोस शेयर किए है।
अभी वर्तमान समय में इनके इंस्टाग्राम पेज पर 160000 फ़ॉलोवर्स हो गये है ।
और इनके वीडियोस को मिलियंस में व्यूज़ भी मिलते है ।
एसएसपी ने की अपराध समीक्षा बैठक ,कानून व्यवस्था को सुदृढ़ीकरण एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश
*एसएसपी ने की अपराध समीक्षा बैठक ,कानून व्यवस्था को सुदृढ़ीकरण एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश* *शराब, खनन, पशु, वन, भूमाफिया महिला अपराध के विरुद्ध किया जाए कड़ी कार्रवाई एसएसपी* *टॉप-10 अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखने का दिए निर्देश* गोरखपुर। एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर पुलिस लाइन न्यू व्हाइट हाउस सभागार में कानून […]