*अल्लाह ने पैग़ंबरे इस्लाम को नूर बनाकर भेजा : शाह आलम*
गोरखपुर। ईद मिलादुन्नबी की पूर्व संध्या पर रविवार को बड़गो स्थित हुसैनी जामा मस्जिद के पास जलसा-ए-ईद मिलादुन्नबी हुआ। मुख्य अतिथि शाह आलम नूरानी ने कहा कि अल्लाह ने पैगंबरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को नूर बनाकर भेजा है, इसलिए पैग़ंबरे इस्लाम ने दुनिया में तशरीफ़ लाने के बाद अपने नूर की रौशनी से जिहालत को इल्म में, बदकिरदारी को अच्छे किरदार में, जुल्म व सितम की तारीकी (अंधकार) को अच्छे बर्ताव में, बेइंसाफी की तारीकी को इंसाफ़ और आपसी भाईचारा में बदल दिया। आज हमारे समाज में जो बेचैनी पाई जा रही है, वह इसलिए है कि हम पैग़ंबरे इस्लाम के बताए हुए रास्ते से भटक गए हैं, अगर हमें सुकून हासिल करना है तो हमें पैग़ंबरे इस्लाम के बताए हुए रास्ते पर चलना होगा। इससे हमारे समाज की बुराईयां खुद-ब-खुद खत्म हो जाएंगी। अंत में सलातो सलाम पढ़कर मुल्क की तरक्की, खुशहाली व भाईचारे की दुआ मांगी गई। जलसे में कारी सेराज अहमद, अबरार अहमद, अताउल्लाह खान, महताब आलम, शराफत, यूनुस अहमद, मिनहाज सिद्दीकी, ज़ुबैर, इरफ़ान खान हबीब ,अमजद, मोह oअली,इदरीस, अजमल,शुहेब मौजूद रहे।
आगामी त्यौहार के दृष्टिगत एसएसपी और एसपी सिटी ने महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में किया पैदल गश्त
*आगामी त्यौहार के दृष्टिगत एसएसपी और एसपी सिटी ने महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में किया पैदल गश्त* ——————————————— *पैदल गश्त करके कराया सुरक्षा का एहसास* *गोरखपुर।* आगामी त्यौहार बारावफात जुलूस एवं श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर व पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी ने नगर […]