*अवैध अतिक्रमण पर आज फिर गरजा नगर निगम का बुलडोजर*
*नगर निगम प्रवर्तन दल व पुलिस के संयुक्त नेतृत्व में चला अभियान*
*मिरिंडा पेट्रोल पंप टाउन हॉल से शास्त्री चौक तक चला अतिक्रमण अभियान*
गोरखपुर । अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम के अधिकारियों ने कमर कस ली है नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह के नेतृत्व में नगर निगम के प्रवर्तन दल की टीम लगातार अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है । आज नगर निगम के प्रवर्तन दल व पुलिस टीम के संयुक्त नेतृत्व में अभियान चलाया गया । टीम ने टाउन स्थित मिरिंडा पेट्रोल पंप से शास्त्री चौक तक अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान टीम ने अवैध अतिक्रमण को जहां ध्वस्त किया गया वहीं सामानों को भी जब्त की कार्रवाई की गई है। टीम ने सिटी मॉल के सामने सड़क के किनारे ठेला खोमचा वाले को हटाने के साथ ही अतिक्रमण किए हुए लोगों का चालान भी काटा गया है। टीम ने आज 44600 रुपये जुर्माना वसूला गया है प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ भी परिवर्तन दल की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है आज टीम ने 2 किलो 700 ग्राम प्रतिबंधित पॉलिथीन को जप्त किया है साथ ही ₹3000 का जुर्माना भी वसूला गया है।
कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी अनुष्का सिंह प्रवर्तन दल के प्रभारी कर्नल डीके सिंह सफाई इंस्पेक्टर राम विजय पाल समेत और लोग मौजूद रहे।
परमवीर ने मनाया अपना 25 वां जन्मदिन ,बच्चों में बांटा उपहार
मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर नगर पंचायत बांसगांव वार्ड नंबर 12 दक्षिण टोला निवासी व भारतीय जनता युवा मोर्चा बांसगांव मंडल के अध्यक्ष परमवीर सिंह ने हर वर्ष की बात इस वर्ष भी अपना 25वां जन्मदिन बच्चों के बीच मनाया। परमवीर सिंह ने बच्चों के बीच जाकर उन्हें मिठाइयां व कापी पेंसिल इत्यादि […]