डाबरा समाचार 24
गोरखपुर। विकास खण्ड भरोहिया स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 2-चार आईoईoसीoओo डीoएफo के माध्यम से समस्त राजस्व ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ओoडीoएफo की स्थिति बनाए रखने हेतु जैसे स्वच्छता मेले,नुक्कड़ नाटक आईoईoसीo एवं पेयजल एवं स्वच्छता समिति कि बैठक एवं अभिमुखी करण कार्यक्रम,आउटडोर एलoईoडीoहोर्डिंग एक्शन फॉर रूलर डेवलपमेंट की टीम को खंड विकास अधिकारी कुमार विश्वास ज्वाइंट मजिस्ट्रेट (आईoएसoएo) सहायक विकास अधिकारी पंचायत अंजुलेश केर केटा व सचिव गण व ग्राम प्रधान एवं अन्य अधिकारी गण द्वारा हरी झंडी दिखाकर राजस्व ग्राम पंचायत स्तर के लिए रवाना किया। इन्फो टेक सॉल्यूशन संस्था डीoपीoसीoसक्षम प्रताप सिंह,सहायक डीoपीoसीo नीरज जायसवाल व अन्य ब्लॉक के सम्बन्धित आधिकारी मौज़ूद रहे।
राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा के तत्वाधान में 148 वां संत गाडगे बाबा की जयंती व ज्ञापन का कार्यक्रम संपन्न
गोरखपुर आज दिनांक 23 फरवरी 2024 को समय 12:00 बजे से स्थान बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर चौराहा गोरखपुर में राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा के तत्वाधान में 148 वां संत गाडगे बाबा की जयंती व ज्ञापन का कार्यक्रम महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार नई दिल्ली को जिला प्रशासन गोरखपुर को मांग पत्र सौंपा गया।कार्यक्रम के अध्यक्षता […]