*आगामी त्यौहार दशहरे को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए चौरी चौरा थाने पर आयोजकों को बुलाकर की गई बैठक दिए गए दिशा निर्देश*
गोरखपुर एसएसपी के आदेशानुसार सभी थाना प्रभारी चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया कि जनपद में आगामी का त्यौहार दशहरा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने और थाना क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा रखने वाले सभी आयोजकों को बुलाकर उनसे सभी बिंदुओं को बात करके सभी नियमों के पालन किए जाएं जिससे त्योहारों में किसी प्रकार की खलल ना पैदा हो उसी क्रम में आज चौरी चौरा थाना प्रभारी सुधीर सिंह के द्वारा सीओ चौरी चौरा योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में थाने पर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें दुर्गा प्रतिमा रखने वाले सभी आयोजको को बुलाकर दुर्गा प्रतिमा रखना के संबंध में और सभी नियमों के बारे में बताते हुए दिशा निर्देश भी दिया दिशा निर्देशों को सुनकर सभी आयोजक ने अपनी सहमति जताई इस दौरान थाना क्षेत्र के सभी चौकी प्रभारी एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
जुलूस ए मोहम्मदी उठाने वाले मुतवल्लियों को सैयद मजहर अली शाह अवार्ड से सम्मानित किया गया
*सैयद मजहर अली शाह अवार्ड से सम्मानित हुए मुतवल्ली* *जुलूस ए मोहम्मदी उठाने वाले मुतवल्लियों को सैयद मजहर अली शाह अवार्ड से सम्मानित किया गया* *मिन्हाज सिद्दीकी की रिपोर्ट* *गोरखपुर।* इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी की जाने से गोरखपुर हर साल की तरह इस साल भी इमामबाड़ा मुतवल्लिआन कमेटी की जानिब से जुलूस ए मोहम्मदी उठाने वाले […]