*आजाद नगर चौकी पर ईदुज्जुहा (बकरीद),श्रावण माह के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई*
*सोशल मीडिया पर कुर्बानी से संबंधित चलचित्र एवं अफवाहों संबंधी चलचित्र का प्रेषण न किया जाये-सीओ योगेन्द्र सिंह*
*बकरीद की नमाज केवल मस्जिदों में ही पढ़ी जाये सार्वजनिक स्थलों/सड़कों पर नमाज न पढ़ी जाये-थानाध्यक्ष शशि भूषण राय*
*गोरखपुर।* थाना रामगढ़ताल के आजाद नगर चौकी पर 29 जून 2023 बृहस्पतिवार् को ईदुज्जुहा (बकरीद), श्रावण माह के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में समस्त अधिकारी को क्षेत्रों की मस्जिदों के आस पास साफ-सफाई एवं जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सार्वजनिक स्थलों, प्रमुख चौराहों तथा निर्धारित स्थलों पर कूडा ट्राली तथा बडे डस्टबिन रखने के निर्देश दिए। कुर्बानी दिये जाने वाले पशुओ के अवशेष को डिस्पोजल करने के लिए गड्ढे खुदवा ले। उन्होने कहा कि ऐसे स्थानो को अवश्य चिन्हित कर ले, जहां पर मन्दिर तथा मस्जिद पास पास में है, ऐसे स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिये। अधिशासी अभियंता विद्युत को विद्युत सप्लाई की व्यवस्था सुचारू रूप से करने के निर्देश दिए। अपने आस-पास के लोगों को जागरूक करें कि सोशल मीडिया पर कुर्बानी से संबंधित चलचित्र एवं अफवाहों संबंधी चलचित्र का प्रेषण न किया जाये। साथ ही उन्हें अवगत करायें कि ऐसा करने वालों को चिन्हित करते हुए प्रशासन एवं पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।उन्होने पुलिस एवं जिला प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के कडे़ इन्तजाम किये जाये। कानून एवं शान्ति व्यवस्था हर हाल में कायम रहनी चाहिए। सीओ केंट ने कहा पुलिस व थाना अध्यक्ष सुनिश्चित करे कि उनके क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या न हो जिसके लिए पहले से ही तैयारी पूर्ण कर लें। सोशल मीडिया पर विशेष रूप से नजर रखी जाये। अनावश्यक एवं भड़काऊ पोस्ट शेयर करने वालों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनपद के सभी निकाय क्षेत्रों में साफ सफाई, विद्युत तथा जलापूर्ति पर विशेष रूप से फोकस किया जाये। प्रतिबन्धित पशुओं की कुर्बानी खुले में किसी भी दशा में नहीं दी जानी चाहिए इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करें कि सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी पशु की कुर्बानी नही दी जायेगी। कुर्बानी के उपरान्त खून तथा बचे हुए अवशेष को सही एवं उचित स्थान पर डिस्पोज करने के निर्देश दिये। सीओ केंट योगेन्द्र सिंह ने कहा कि नमाज केवल मस्जिदों में ही पढ़ी जाये सार्वजनिक स्थलों/सड़कों पर नमाज न पढ़ी जाये। बकरीद पर विशेष ऐहतियात बरतें साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि नमाज के समय कोई व्यवधान उत्पन्न न हो आने-जाने वाले मार्ग किसी भी दशा में बाधित नहीं होने चाहिए और नमाज स्थल पर अथवा उसके आस-पास आवारा जानवरों का विचरण न हो इसके लिए पूर्व से ही आवश्यक व्यवस्थाऐं कर ली जायें। एसओ रामगढ़ताल शशि भूषण राय ने कहा कि सभी छोटी-बडी मस्जिदों में पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात रहते हुए समय समय पर संदिग्ध स्थानों पर हम भ्रमण भी करेंगे। जिससे कोई अप्रिय घटना न घटित हो। प्रतिबन्धित पशुओं की कुर्बानी किसी भी दशा में नही होगी।बैठक मे क्षेत्र के पार्षद विनोद पासवान,छत्रधारी यादव, धर्मेंद्र सिंह,गोली सिंह पार्षद व आजाद नगर चौकी इंचार्ज अभय नारायण सिंह समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहे। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के प्रबुद्धजनों, मौलवियों, मुतवल्लियों एवं धर्मगुरूओं ने साफ सफाई, जल भराव, जल एवं विद्युत आपूर्ति से संबंधित समस्याओं के बारे में अवगत कराया साथ ही प्रबुद्धजनों, मौलवियों, मुतवल्लियों एवं धर्मगुरूओं ने जिले में अनेकता में एकता, अमन-चैन एवं आपसी सौहार्द कायम बनाए रखने का आवाहन किया।
सोहगरा में श्रावणी मेला को लेकर एसडीओ ने समिति के साथ की बैठक
गुठनी। सिवान ,गुठनी थाना क्षेत्र के सोहगरा धाम बाबा हंसनाथ प्रसिद्ध में घंटो बैठक किया गया। इस बैठक में मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षा,की विधि व्यवस्था, को लेकर मंदिर परिसर में सुरक्षा, भीड़ को कंट्रोल करना, पार्किंग, समुचित लाइट की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा के उपयोग पर भी गहनता से विचार विमर्श किया गया। […]