पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। आरसीपी के गुरुवार दोपहर को दिल्ली में बीजेपी ज्वाइन करने की बात कही जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लंबी अदावत के बाद उन्होंने पिछले साल जेडीयू से इस्तीफा दे दिया था। अब वह अपनी नई राजनीतिक पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। आरसीपी सिंह के बीजेपी में जाने से महागठबंधन को बड़ा झटका लग सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कभी आरसीपी सिंह गुरुवार को दिल्ली स्थित बीजेपी दफ्तर में पार्टी की सदस्यता लेंगे। बीजेपी के प्रवक्ता राम सागर सिंह ने इसकी पुष्टि की है। एक चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह का भाजपा परिवार में स्वागत होगा। वो आरसीपी सिंह ही थे जो नीतीश कुमार को भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों से बचाकर रखते थे। जब आरसीपी ने उन्हें छोड़ा तो नीतीश अब भ्रष्टाचारियों से घिर गए हैं।
नीतीश से तकरार के बाद छोड़ी थी जेडीयू
आरसीपी सिंह ने पिछले साल अगस्त में जेडीयू से इस्तीफा दे दिया था। उनकी सीएम नीतीश और जेडीयू नेतृत्व से लंबे समय तक तकरार चली। बीजेपी से नजदीकी के चलते आरसीपी सिंह को जेडीयू ने दोबारा राज्यसभा सांसद नहीं बनाया था। इस वजह से उन्हें केंद्रीय मंत्री का पद भी गंवाना पड़ा। धीरे-धीरे पार्टी में उन्हें साइडलाइन किया गया। फिर आरसीपी को नोटिस भेजकर जेडीयू ने भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए थे। जेडीयू छोड़ने के बाद से ही आरसीपी के बीजेपी में जाने के कयास लगाए जा रहे थे।
आरसीपी सिंह के बीजेपी में जाने से जेडीयू को आगामी चुनावों में नुकसान हो सकता है। आरसीपी कुर्मी समाज से आते हैं, ये नीतीश की पार्टी के कोर वोटर माने जाते हैं। बीजेपी आरसीपी के जरिए बीजेपी, जेडीयू के वोटबैंक को कमजोर करने की कोशिश करेगी।
एनडीआरएफ ने डीडीएमए के साथ शुरू किया विशेष पहल : नदियों के तटीय क्षेत्र के गांवों में डूबने से बचाव और बाढ़ बचाव का दिया जा रहा है प्रशिक्षण
गोरखपुर:- उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र में नदियों का संजाल है जिसमें मुख्य रुप से गंगा, घाघरा, राप्ती इत्यादि नदियां विद्यमान है। इन नदियों के तटीय क्षेत्र में बहुत सारे गांव बसा हुआ है, नदियों के समीप बसे हुए गांव के बच्चे ग्रीष्मकालीन में नदियों में नहाने के लिए जाते हैं और खेल-खेल में अपनी […]