इंडियन ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन की मासिक बैठक सम्पन्न
गोरखपुर l दिन रविवार को इंडियन ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन की मासिक बैठक इंडियन ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन के सीनियर संरक्षक अजीज रिजवी के सौदागर मोहल्ला उनके आवास पर बैठक की गई जिसमें आने वाले नए साल की कार्यक्रमों की चर्चा की गई और जिसमे मासिक बैठक महीने की लास्ट वीक में होती थी आपसे मासिक बैठक में सारे पदाधिकारी ने यह निर्णय लिया कि मासिक बैठक महीने की फर्स्ट वीक में इतवार में की जाएगीl मासिक बैठक बहुत शानदार रही इसके लिए सीनियर संरक्षक अजीज रिजवी को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो रजी और सारे पदाधिकारी की तरफ से सफल मीटिंग करने के लिए संरक्षक अजीज रिजवी को बहुत-बहुत बधाई दी l
नवागत सी ओ ने की पत्रकारों संग बैठक
गोला गोरखपुर क्षेत्र में अमन शांति कायम रखने के लिए जन सहयोग की है आवश्यकता बताते चलें कि गोल सर्कल के नए सी ओ मनोज कुमार पांडे ने आज दिनांक 22/12/2024 दिन रविवार को गोला सीओ कार्यालय पर क्षेत्र के पत्रकारों संग एक बैठक का आयोजन किया जिसमें पत्रकारों से बात करते हुए क्षेत्र की […]