*बड़गो वार्ड 11मे जरूरतमंदों मे बांटा गया कंबल*
*गोरखपुर।* इंडियन ह्यूमन राइट संगठन के लीगल एडवाइजर मिनहाज सिद्दीकी एडवोकेट ने इंडियन ह्यूमन राइट संगठन की तरफ से गरीब असहाय लोगों को ठंड से बचाने के सीत लहर जैसी ठंडे को दिखते हुए वार्ड 11 बडगो मोहल्ले में इंडियन ह्यूमन राइट संगठन के द्वारा कंबल बाटा गया । इस पुनीत कार्य के लिए इस समाजिक कार्य के लिए निकल एडवाइजर मिनहाज सिद्दीकी एडवोकेट को संगठन की तरफ से बहुत-बहुत बधाई बहुत-बहुत मुबारकबाद हो।
कैंट पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने, सड़क पर ठंड से ठिठुरते मंदबुद्धि युवक को पहुंचाया अस्पताल
*कैंट पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने, सड़क पर ठंड से ठिठुरते मंदबुद्धि युवक को पहुंचाया अस्पताल* गोरखपुर। कैंट थाना क्षेत्र के कलेक्टर चौकी अंतर्गत प्रेस क्लब के सामने एक मंदबुद्धि युवक सड़क पर ठंड से ठिठुरता हुआ गिर पड़ा था। कैंट थाना प्रभारी को सूचना मिलते ही उन्होंने मौके पर कलेक्टर चौकी पर […]