*इंस्पेक्टर गोरखनाथ विज्ञानकर सिंह के नेतृत्व में निकाली गयी तिरंगा यात्रा*
*देश भक्ति की भावना के साथ गोरखनाथ पुलिस के जवान हुए तिरंगा यात्रा में शामिल*
*गोरखपुर*/पूरा भारत इस साल आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है आजादी के 77वें अमृत महोत्सव को लेकर देश भर में तिरंगा रैली आयोजित की जा रही है. देशभर में ‘हर घर तिरंगा अभियान को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में यानी सीएम सिटी की पुलिस भी अलग अलग थाना क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा निकाल कर देश भक्ति की अलख जगा रही है। गोरखपुर जिले के एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देश और पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण कुमार बिश्नोई के पर्वेक्षण और क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश के सबसे हाई टेक थाना, थाना गोरखनाथ के प्रभारी निरीक्षक विज्ञानकर सिंह की अध्यक्षता में तिरंगा यात्रा निकाली गई जो गोरखनाथ थाने से निकल कर गोरखनाथ रोड, झूलेलाल मंदिर मोड़ फिर वहां से गोरखनाथ रोड से होते हुए दस नंबर बोरिंग कौड़ियाहवा मोड़ स्प्रिंगर मोड़ विकासनगर आदि इलाको में गयी। गोरखनाथ पुलिस के जवान हाथो में तिरंगा फहराते हुए देशभक्ति के गीत गाते हुए भारत माता जय के नारे लगाते हुए आगे बढ़ते जा रहे थे रास्ते भर लोग गोरखनाथ का स्वागत भी कर रहे थे गोरखनाथ थाने के सभी पुलिस के जवान तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। गोरखनाथ थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक उमेश कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक राकेश कुमार, उप निरीक्षक अखिलेश कुमार, उप निरीक्षक ऋषभ सिंह, उप निरीक्षक राहुल दुबे, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, उप निरीक्षक अजय राय, उप निरीक्षक अतुल तिवारी महिला उप निरीक्षक मंजू लता सहित दर्जनों पुलिस के तिरंगा यात्रा में जोश से लबरेज नज़र आये। वरिष्ठ अधिवक्ता हिफजूर रहमान अजमल और हिन्दू मुस्लिम एकता कमेटी के संरक्षक शाकिर अली सलमानी भी तिरंगा यात्रा में शामिल हुए।
बिजनौर में भिड़े दो गुट, स्वतंत्र दिवस के दिन कई राउंड फायरिंग, दो युवक घायल
यूपी के बिजनौर में स्वतंत्रता दिवस के दिन किसी बात को लेकर युवकों के दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग की गई। फायरिंग की घटना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यूपी के बिजनौर में स्वतंत्रता दिवस के दिन किसी बात को लेकर युवकों के दो गुट […]