*इमामबाड़ा परिसर में लग रहे असामाजिक तत्वों के जमावड़े को नखास चौकी ने खदेड़ा*
*इमामबाड़ा स्टेट में पिछले कई दिनों से लावारिस गाड़ियां खड़ी हो रही थी*
*कोतवाली पुलिस में आज सख्ती दिखाते हुए की कार्रवाई*
गोरखपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मियां बाजार स्थित इमामबाड़ा स्टेट में पिछले कई दिनों से लावारिस वाहन खड़ी करने और असामाजिक तत्वों के जमावड़े होने की सूचना नखास चौकी इंचार्ज राकेश सिंह को मिली। रविवार दोपहर अपने हमराह सिपाही अवनीश यादव के साथ मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने इमामबाड़ा परिसर में खड़ी लावारिस वाहनो का चालान किया।
गौरतलब है कि मौके पर मौजूद गाड़ियां या बाइक खड़ी थी उन वाहन मालिकों को सूचना दिया गया कि अगर यहां से गाड़ी नहीं हटाते है तो उसे टोचन कर इन्हें पुलिस यार्ड में भेजवाया जाएगा। इस सूचना के बाद कुछ वाहन मालिकों ने अपनी वाहन को इमामबाड़ा स्टेट से फौरन हटा दिया। पिछले दिनों एक ब्लैक कलर की गाड़ी जिस पर पुलिस पी कैप रखा है वह काफी दिनों से खड़ी है। हालांकि पुलिस वाहन मालिक के फोन नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। पुलिस ने इस गाड़ी को टोचन करने के लिए यातायात पुलिस को सूचना दे दी है। बहुत जल्द इस गाड़ी को पुलिस उठाकर यातायात याद में पहुंचा देगी।
आज इमामबाड़ा परिसर में रखे वाहन को टोचन कर हटाने का काम किया । कुछ लड़के इमामबाड़ा परिसर में खेलते हुए पाए गए, जिन्हें सख्त हिदायत दी गई कि वह दोबारा परिसर में बिना इमामबाड़ा मुतवल्ली के परमिशन के अंदर प्रवेश नहीं करेंगे, अगर ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए एस पी ट्रैफिक ने लगवाए स्टे सेफ बोर्ड एवं वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप
*सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए एस पी ट्रैफिक ने लगवाए स्टे सेफ बोर्ड एवं वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप* *यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 753 वाहनों का चालान कर 39500 समन शुल्क वसूला-संजय कुमार* गोरखपुर। शासन के निर्देश पर मार्ग दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर के […]