*इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी ने मोहर्रम के जुलूस को लेकर एक ज्ञापन नगर आयुक्त को सौंपा*
*गोरखपुर ।* इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी ने मोहर्रम के जुलूस को लेकर एक ज्ञापन नगर आयुक्त को सौंपा गया। अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज इमामबाड़ा मुतवल्लिआन कमेटी के सदस्यों ने कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद के नेतृत्व में 10 सूत्रीय ज्ञापन नगर आयुक्त गोरखपुर को सौंपा गया जिसमें कहा गया कि मोहर्रम का जुलूस संभवत 19 जुलाई से चांद के दीदार के अनुसार निकलना आरंभ हो जाएगा इससे पहले नगर आयुक्त महोदय को इस बात की सराहना किया गया कि आप ईद उल अजहा बकरीद के मौके पर नगर निगम का कार्य बहुत सराहनीय रहा इस लिए कमेटी आपको आपके पूरी टीम को दिली मुबारकबाद पेश करते हैं और यह उम्मीद करती हैं कि इससे बेहतर कार्य मुहर्रम के मौके पर निगम द्वारा किया जाएगा ज्ञापन में कहा गया है कि मोहर्रम का मुख्य आयोजन स्थल इमामबाड़ा स्टेट मियां बाजार है जिसके चारों फाटक पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण पर लगभग 500 मीटर तक अस्थाई या आस्थाई अतिक्रमण नहीं होना चाहिए क्योंकि भीड़ इतनी अधिक होती है कि जनता व अधिकारियों को आने जाने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है पूर्व की भांति इस वर्ष भी नगर निगम के अधिकारियों व नगर आयुक्त इमामबाड़ा स्टेट का निरीक्षण कर ले ताकि जो भी समस्याएं है उसे समय से पूर्व हाल करा लिया जाए साथ ही साथ जुलूस मार्गों का निरीक्षण भी पूर्व की भांति इस वर्ष भी कर लिया जाए मोहर्रम बरसात के मौके पर पड रहा है इमामबाड़ा स्टेट व अन्य इमामबाड़ा व जुलूस मार्गों पर पंपिंग सेट पहले से लगा कर जल निकासी की व्यवस्था किया जाए मियां साहब के शाही जुलूस व अन्य जुलूस मार्ग पर विशेष सफाई चूने का छिड़काव प्रतिदिन किया जाए नगर निगम के अधिकारी मियां साहब के साथ एक विशेष बैठक कर ले ताकि जो समस्या हो समय से पूर्व कर लिया जाए ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद महासचिव हाजी सोहराब खान शहर के सभी मुतवलियो से अपील किया है कि मोहर्रम के जुलूस उठाने के संबंधित जो समस्या है उसे लिखित रूप से लेकर इमामबाड़ा स्टेट आएं और मियां साहब के हाथों में दें ताकि आपकी समस्याओं को जिला प्रशासन से अवगत कराया जा सके मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद महासचिव हाजी सोहराब खान पूर्व प्रत्याशी शहर विधानसभा ख्वाजा शमसुद्दीन सैयद वसीम इकबाल अध्यक्ष हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी के शाकिर अली सलमानी शकील शाही मिन्नत गोरखपुरी हामिद अंसारी अकरम अंसारी पूर्व पार्षद समीम अहमद अंसारी मोहम्मद आदिल अख्तर खान एडवोकेट मिन्हाज सिद्दीकी ईमरान खान दानिश अंसारी मोहम्मद फैसल सिद्दीकी इमरान खान जावेद अंसारी मुतवल्ली महफूज आलम मोहम्मद अयान आदि उपस्थित थे।
कर्नाटक में जैन मुनि की हत्या का मामला गहराया; राज्य सरकार का CBI जांच से इनकार, प्रदर्शन तेज
राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने बेलगावी जिले में हुए इस हत्याकांड की जांच CBI को सौंपने से इनकार कर दिया है। उन्होंने मामले की जांच और अब तक की गई गिरफ्तारियों को लेकर पुलिस की सराहना भी की। कर्नाटक में जैन मुनि का हत्या का मामला गहराता जा रहा है। राज्य के गृह […]