इस्लाम धर्म भाईचारे और मोहब्बत का पैग़ाम देता है : मुफ्ती मेराज
गोरखपुर। तुर्कमानपुर में जलसा-ए-ग़ौसुलवरा हुआ। मुख्य वक्ता मरकजी मदीना जामा मस्जिद रेती के इमाम मुफ्ती मेराज अहमद कादरी ने कहा कि इस्लाम धर्म भाईचारे और मोहब्बत का पैग़ाम देता है, साथ ही यह समाज में फैलने वाली हर बुराई जैसे झूठ, चोरी, धोखेबाज़ी, रिश्वत, बेईमानी, बेहयाई, ज़िना और ज़ुल्म वग़ैरा को जड़ से ख़त्म करने का हुक्म देता है। इस्लामी तालीम के मुताबिक़ मुसलमान वो है जिसके हाथ से दूसरे लोगों की जान और माल महफूज़ है। इस्लाम धर्म में बहुत ख़ास बात है जिसकी वजह से यह हर दौर में क़ाबिले क़ुबूल है।
वहीं फैजाने इश्के रसूल मस्जिद अब्दुल्लाह नगर के निकट जलसा हुआ। मुख्य वक्ता मुफ्ती गुलाम जीलानी अजहरी व मौलाना जहांगीर अहमद अजीजी ने हज़रत शैख अब्दुल कादिर जीलानी अलैहिर्रहमां की शान बयान की। अंत में सलातो सलाम पढ़कर मुल्क में अमनो अमान की दुआ मांगी गई। जलसे में मुफ्ती अख्तर हुसैन, कारी नसीमुल्लाह, मोहम्मद बारकल्लाह खान अशरफी, नजरुल हसन, अजीम अहमद नूरी, मौलाना हारून, कारी फिरोज, हाफिज सैफ अली, हाफिज अशरफ, रेयाज अहमद राइन, सोहराब अहमद, महताब अहमद, सेराज अहमद, मनोव्वर अहमद, नूर अहमद, रमजान अली आदि मौजूद रहे।
Astro:क्या कहती आपकी राशि-इन उपायों से मिलेगा लाभ-पंडित रवि शंकर मिश्रा
राशिफल —– ११ /११ /२०२३ मेष राशि- संतान पक्ष से विशेष लाभ, शिक्षा में उन्नति, प्रेम संबंध मधुर होंगे, धन लाभ के योग, मन को शांत रखें l वृषभ राशि- शत्रुओं से सावधान रहें, व्यापार से लाभ, कार्य में उन्नति, धन खर्च पर नियन्त्रण रखें, व्यर्थ की चिंता न करें l मिथुन राशि- व्यापार में […]