*ईद और चैत्र रामनवमी का उत्सव सभी के जीवन में खुशियों का पैगाम देता है : अशफाक हुसैन मेकरानी*
*हिन्दुस्तान एक फूल का गुलदस्ता, जिसमें सभी रहते हैं महक की तरह*
गोरखपुर । ऑल इण्डिया कौमी एकता कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नेशनल ह्यूमन राइट्स एण्ड जस्टिस मूवमेंट पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अशफाक हुसैन मेकरानी ने ईद -उल- फित्र एवं हिन्दू चैत्र रामनवमी के पावन अवसर पर सभी देश वासियों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि एक माह तक रोजा रखने वाले रोजेदारों को ईद और चैत्र रामनवमी सभी के जीवन में एकता और भाईचारे के संदेश को जन-जन को जोड़ने का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज का एक माह तक चलने वाला रोजा (व्रत) पुरा होने तथा हिन्दू समाज का व्रत चैत्र रामनवमी उत्सव का संचार करता है। हुसैन ने कहा कि ईद और चैत्र रामनवमी एक साथ पड़ा है। इससे यह प्रतीत होता है कि ईश्वर भी हिन्दुस्तान के प्राकृतिक की खूबसूरती की चन्द्रमा के लालिमा की छटा सभी के लिए अनुसरण करा रहा है। उन्होंने कहा कि रमजान में हिन्दू भाई- बहनों ने इफ्तार का प्रोग्राम आयोजित कर सभी भारतीयों को एकसूत्र में बांधने का सराहनीय कार्य किया। वहीं चैत्र रामनवमी के अवसर पर मुस्लिम समाज के लोगों ने फलाहारी का प्रोग्राम आयोजित कर पुनीत कार्य कर धार्मिक महत्व को बढ़ाया है। हुसैन ने कहा कि पूरी दुनिया में हिन्दुस्तान जैसा देश कोई देश नहीं है। जहां सभी धर्मावलंबियों के लोग फूलों की गुलदस्ता के महक को परवान चढाते हुए सर्वधर्म की मान्यता को प्रोढ़ बनाता है।
ईद-उल-फित्र 11 को, नहीं दिखा माहे शव्वाल का चांद
ईद-उल-फित्र 11 को, नहीं दिखा माहे शव्वाल का चांद गोरखपुर। मुक़द्दस रमज़ान माह के 29 रोजे मंगलवार को पूरे हो गए। शाम को सभी माहे शव्वाल (ईद) का चांद देखने का बेसब्री से इंतजार करते दिखे। जिले में ईद का चांद नहीं देखा गया। आस-पास के अन्य शहरों में भी ईद का चांद नहीं […]