ईद का त्यौहार सकुशल संपन्न कराने को लेकर इमामबाड़ा मूतवल्लियान कमेटी ने 9 सूत्री ज्ञापन दिया
गोरखपुर। ईद का त्यौहार सकुशल संपन्न कराने को लेकर इमामबाड़ा मूतवल्लियान कमेटी के लोगों ने 9 सूत्री ज्ञापन जिला अधिकारी की अनुपस्थिति में एडीएम सिटी को सौंपा। ईद का पर्व अमन मोहब्बत का पैगाम देता है।
गोरखपुर अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज इमामबाड़ा मूतवल्लियान कमेटी के सदस्यों ने एक ज्ञापन जिला अधिकारी महोदय की अनुपस्थिति में एडीएम सिटी महोदय को जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन में कहां गया कि 22 या 23 अप्रैल को चांद के दीदार के अनुसार ईद का त्यौहार बड़े अदबो एतराम के साथ मनाया जाना है तथा शहर की सभी ईदगाह वह प्रमुख मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ा जाना है ऐसे मौके पर हम जिला प्रशासन व शहर निगम प्रशासन से अपील करते हैं की सभी ईदगाह व प्रमुख मस्जिदों पर जाकर निरीक्षण वहां के मूत वलियों के साथ कर ले तथा वहां की जो भी समस्या है उसे समय से पूर्व हल कर दिया जाए ताकि नमाजियों को नमाज पढ़ने में कोई असुविधा उत्पन्न ना हो
इमामबाड़ा मूतवल्लियान कमेटी शांति की हिमायती है और हमेशा समय समय पर जिला प्रशासन का सहयोग करती रहती है
इस अवसर पर महासचिव हाजी सोहराब खान ने कहा ईदगाहो मस्जिदों पर सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की जाए ताकि अमनो अमान के साथ संपन्न हो सके ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से सैयद इरशाद अहमद हाजी सोहराब खान ख्वाजा समसुद्दीन पूर्व प्रत्याशी विधानसभा सदर मोहम्मद वसीम शकील शाही सैयद वसीम इकबाल मोहम्मद अनीस एडवोकेट मोहम्मद आकिब अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।
सरयू अमृत महोत्सव 2023 सरयू में तिरंगे और महापुरुषों की झांकी संग बहेगी कविता की धारा डा. अम्बेडकर जयंती 14 अप्रैल की शाम होगा महोत्सव का आगाज
मनोज मिश्रा डाबरा समाचार संवाददाता गोरखपुर ।। जनपद गोरखपुर के क्षेत्र में आगामी 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर बड़हलगंज मुक्तिपथ पर सरयू की जल धारा पर 75 मीटर तिरंगे और भाात माता, डा. अम्बेडकर, वीर सावरकर, मोदी, योगी की झांकी के साथ सरयू अमृत महोत्सव का शुभारम्भ […]