*ईद त्योहार को लेकर सीओ केंट ने थाना रामगढ़ताल आजाद नगर चौकी में रखी मीटिंग*
*सीओ केन्ट ने मीटिंग मे आए पीस कमेटी को ईद की दी मुबारकबाद*
*गोरखपुर।* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना रामगढ़ताल क्षेत्र के आजाद नगर पुलिस चौकी के अंतर्गत आगामी त्यौहार ईद ऊल फितर को देखते हुए आदर्श आचार संहिता का पालन कराते हुए थाना रामगढ़ताल थानाध्यक्ष ईत्यानंद पांडेय व चौकी इंचार्ज प्रदीप पांडेय आजाद चौक चौकी इंचार्ज अमित चौधरी एसआई रूपनारायण सिंह हेड कांस्टेबल सर्वजित यादव की अगुवाई मे आजाद नगर चौकी पर सीओ कैंट अंशिका वर्मा के तत्वाधान में एक पीस कमेटी व समभ्रांत और सम्मानित व्यक्तियों का मीटिंग रखा गया जिसमें ईद त्योहार को सकुशल संपन्न करने के लिए प्रशासन के तरफ से हर संभव आवश्यक मदद के लिए आश्वासन मिला हैं। पीस कमेटी मे मीटिंग मे सभी मुबारकबाद दिया गया। इस मीटिंग में क्षेत्र के चिलमापूर बड़गो गेहुंआसागर मौलवीचाक के लोग मौजूद रहे मीटिंग मे सम्मानित व्यक्तियों मोहम्मद इसराइल खान एडवोकेट मिनहाज सिद्दीकी पत्रकार इमरान खान तस्लीम अहमद जियाउल्लाह सिद्दीकी कांस्टेबल सोनू सिंह दिवान ज्ञानधारी पाल राम भरत यादव चंदन कुमार संदीप कुशवाहा उमेश कुमार सहित क्षेत्र के तमाम लोगों पर मौजूद रहे।
नदी में छलांग लगाने वाली नव युवती का शव आज हुआ बरामद
नदी में छलांग लगाने वाली नव युवती का शव आज हुआ बरामद गगहा गोरखपुर गगहा थाना क्षेत्र के करहकोल पुल पर शाम को लगभग 6 बजे मोबाईल फोन से विडियो काल से बात करते हुए युवती ने पुल से छलांग लगा दिया। युवती नदी के गहरे पानी में डूबने लगी लेकिन समय से […]