जानीपुर- कौड़ीराम विकासखंड के ग्राम सभा जानीपुर जगदीशपुर के ग्राम प्रधान सरोज यादव को जानीपुर के प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर में ऑपरेशन कायाकल्प के कार्य पर फूड गार्डनिंग और किचन गार्डन आरो एवं टायोलीकरण पर निपुण भारत सोशल अवेयरनेस ग्रुप के संचालक देवेंद्र कुमार गुप्ता द्वरा पंचायत भवन में सम्मानित किया गया इस अवसर पर निपुण भारत सोसल अवरनेश ग्रुप के सदस्य वेलनेश कोच उषा द्वरा पंचायत भवन में मोटापा,सुगर,थाइराइड,जागरूकता के प्रति निःशुल्क स्वास्थ कैंप लगाया गया जिसमें 101 लोगो का जांच किया गया
मुख्य रूप से ग्राम प्रधान सरोज यादव, ग्रामप्रधान प्रतिनिधि राकेश यादव,प्रियंका,पूजा,सुनीता,सोनू,
मीना,आदि लोग उपस्थित रहे|
अटेवा पेंशन मंच ने किया ऐलान,1अक्टूबर को दिल्ली पेंशन शंखनाद रैली में शिक्षक कर्मचारी अधिकारी होगे शामिल।
डाबरा समाचार 24 रिपोर्टर-शमसुद्दोहा गोरखपुर। 17 अगस्त अटेवा पेंशन बचाओ मंच जनपद गोरखपुर की बैठक रफी अहमद किदवई इंटर कालेज गोरखपुर में किया गया ।बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुनील कुमार दूबे ने किया ।बैठक में सुनील कुमार दूबे ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधू के आह्ववाहन पर 1 अगस्त से 30 अगस्त […]