*उत्तरप्रदेश मुऐथाई जोनल हेड गोरखपुर के पद से सम्मानित हुए दीप मौर्य*
*रिपोर्ट/मिन्हाज सिद्दीकी*
*उत्तरप्रदेश /गोरखपुर।* मुऐथाई एसोसिएशन द्वारा मिस्टर दीप मौर्य को विगत 5 वर्षों से इनका कार्य एवं स्वभाव देखते हुए उत्तर प्रदेश मुऐथाई जोनल हेड गोरखपुर के पद से सम्मानित किया गया है। दीप मौर्य ने इस पद को पाने का श्रेय मुऐथाई संगठन गोरखपुर के सभी पदाधिकारी गण एवं कोच विजय भास्कर ,कबीर ,चंद्र प्रकाश मौर्य ,अंशुमन गौर ,आकाशदीप ,सरतेंदु सिंह, सिद्धार्थ कुमार ,शिवांशु सिंह, गोपाल कृष्ण ,डॉक्टर एसएन सिंह ,डॉक्टर आरके सिंह ,आलोक निषाद, एडवोकेट मिन्हाज सिद्दीकी,ईमरान खान,कमलेश निषाद, संतोष निषाद, नरेंद्र निषाद ,इत्यादि को दिया सभी को सम्मान पूर्वक बधाई दी।
परशुराम मन्दिर के गुम्बद का पूरा खर्चा उठाया समाज सेवी आनंद दुबे ने
मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के मामखोर गांव में बना रहे परशुराम मन्दिर में गुम्बद का सारा खर्चा उठाया समाजसेवी- आनंद दुबे ने, जो यह क्षेत्र में एक चर्चा का विषय बने हुए हैं जहां भी यह सुनते हैं की देवी देवताओं का मन्दिर बन रहा है पूजा पाठ […]