सभी के सहयोग से शैक्षिक उद्देश्यों की प्राप्ति होगी –
उदय शंकर राय
एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
गोलाबाज़ार गोरखपुर 30 नवम्बर
गोला तहसील के निकट स्थित एक मैरेज हाल में ग्राम पंचायत अध्यक्ष, सदस्य स्थानीय निकाय, परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक का ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को सम्पन्न हुआ। । जिसमें विद्यालय से संबंधित सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं व अन्य के बारे मे जानकारी भी दी गई साथ विद्यालय में उत्कृट कार्य करने वाले ग्राम पंचायत के अध्यक्ष एवं परिषद के विद्यालय के कक्षा एक निपुण बच्चों को भी सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष अस्मिता चंद ने कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य है इनकी जिम्मेदारी आपके हाथों मे है। आप सभी जानते है कि परिषदीय विद्यालयों मे जो बच्चे पढने जाते है उनको विशेष ध्यान और उन पर विशेष परिश्रम की आवश्यता होती है। इसलिए भी शिक्षकों की एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है साथ ही ग्राम प्रधान, अभिभावक की जिम्मेदारी भी है सभी के सहयोग से अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मै खुद कई विद्यालयों मे जाकर देखा है अब बच्चों मे काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि शिक्षा को आगे बढ़ाने मे जो भी हो सके अपनी जिम्मेदारी का पूर्ण रूप से निर्वहन होना चाहिए।
खंड विकास अधिकारी दिवाकर सिंह ने कहा कि मैं विद्यालयों के कायाकल्प के लिए लगातार प्रयास कर रहा हूँ । विकास में शासन द्वारा जो भी पैरामीटर निर्धारित किया गया है उसे ग्राम प्रधान के सहयोग से पूर्ण कराया जाएंगा।
कार्यक्रम के आयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी उदय शंकर राय ने सभी आगंतुकों का स्वागत एवम् आभार प्रकट किया। इसके पूर्व कार्यक्रम को सरोज रंजन शुक्ल, गिरधारी लाल स्वर्णकार,एआरपी विपिन मिश्र, रामनयन शुक्ल,शिक्षक डॉ विपिन मिश्र, रवि प्रताप ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख गोला कुसुमावती देवी ने किया। । इस अवसर पर काशी नाथ तिवारी, मंत्री प्रेम प्रकाश सिंह, मनोज सिंह, तारकेश्वर शाही, संपूर्णानंद शुक्ल, संतोष मिश्र रामकृष्ण शुक्ल, हरे कृष्ण दुबे,रणधीर सिंह , दीनानाथ यादव, सच्चितानंद राय, दिनेश सिंह, राणा प्रताप सिंह, सुरेश, रणविजय सिंह, रणधीर सिंह, अनिल यादव,
आराधना श्रीवास्तव,रीना गौतम, सीमा यादव,प्रिया गुप्ता,प्रदीप मिश्र, अनुज चौधरी, , रजनी शुक्ल , ऐश्वर्य लक्ष्मी पांडेय , दिवाकर मौर्य, जैनेंद्र दुबे, हितेश यादव, सहजानंद यादव,
रंजीत कुमार, महेन्द्र शर्मा, प्रदीप मिश्र, संजीव कुमार, संतोष यादव, सलमान खुर्शीद आदि लोग उपस्थित रहे।
विज्ञान प्रदर्शनी में दिखी बच्चों की प्रतिभा, मिली प्रशंसाबांटने से बढ़ता है शिक्षा और ज्ञान: अजीत सिंह
विज्ञान प्रदर्शनी में दिखी बच्चों की प्रतिभा, मिली प्रशंसा बांटने से बढ़ता है शिक्षा और ज्ञान: अजीत सिंह एमएसआई कॉलेज में जलसा-ए-सीरतुन्नबी का तीसरा दिन गोरखपुर। एमएसआई (मियां साहब इस्लामिया) इंटर कॉलेज में आयोजित जलसा-ए-सीरतुन्नबी के तहत शनिवार को विद्यार्थियों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। साइंस क्विज, वाद-विवाद व नातिया मुकाबले के जरिए छात्रों ने […]