गोरखपुर
गोरखपुर के विकासखंड भरोहिया के ग्राम सभा तुर्क वलिया में एक दबंग व शातिर किस्म का भू माफिया दुर्गेश साहनी पुत्र प्रहलाद सहानी मौज बेलघाट खुर्द पोस्ट तुर्कवलिया का निवासी है अपने क्षेत्र में अनपढ़ व भोले भाले लोगों को बहला फुसलाकर व शराब पिलाकर बिना पैसा दिए जमीन को लिखवा ले लेता है जमीन लिखने वाला प्रार्थी अगर अपने पैसे की मांग करता है तो उसके घर पर चढ़कर उसके साथ उसके परिवार को धमकी भी देता है एक मामला ऐसा ही है उसी ग्राम सभा का आराजी नंबर 466 चार डिसमिल जमीन में अमानुल्लाह पुत्र जमई ग्राम सभा तुर्कवलिया के निवासी हैं जिनके जमीन की एवज में तय करके बिना पैसा दिए शराब पिलाकर जमीन को लिखवा लिया जब जमीन लिखने वाले होश में आये तो उसने अपने पैसे की डिमांड किया दुर्गेश साहनी पुत्र प्रहलाद साहनी ने उसके व उसके परिवार को धमकी देते हुए वहां से भगा दिया काफी बातचीत करने पर भी मामला जब हल नहीं हुआ तो अमानुल्लाह ने तहसीलदार सदर के वहां मुकदमा किया मुकदमा नंबर 3411 / 23 व दीवानी में न्यायालय सिविल जज सीनियर डिवीजन के वहां वाद संख्या 724 / 2023 दाखिल कर न्याय कि अपील किया है और भू माफिया दुर्गेश साहनी पर कार्रवाई के लिए जन सूचना पोर्टल पर भी आवेदन किया है
श्री मद् भागवत कथा का अनिर्वचनीय आयोजन का बाटा गया आमंत्रण कार्ड
मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर के चिल्लूपार क्षेत्र के पावन धरती पर मदरहा गांव के मन्दिर पर श्री श्री 1008 श्री मौनी बाबा श्री रामजानकी मन्दिर , श्री 1008 श्री सूरादास बाबा की समाधि स्थल पर भव्य दिव्य श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ एवं श्री मद् भागवत कथा का अनिर्वचनीय आयोजन होना सुनिश्चित है। […]