*एनडीआरएफ के टीम द्वारा, महाराणा प्रताप महिला पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों को सिखाया आपदा से बचाव के गुण*
*गोरखपुर*:- संपूर्ण भारतवर्ष में अलग-अलग जगहों पर एनडीआरएफ की टीम द्वारा स्कूल के विद्यार्थियों को आपदा के प्रति जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत 11वीं वाहनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के कमांडेंट श्री मनोज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
जिसके अंतर्गत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वाधान से आज दिनांक 3 फरवरी 2023 को महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज गोरखपुर के विद्यार्थियों को आपदा के दौरान अपना और अपने आसपास के लोगों का बचाव कैसे किया जाए उसके बारे में एनडीआरएफ के उप निरीक्षक जयप्रकाश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है, इस टीम द्वारा डेमो देकर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा प्रैक्टिस कराई गई।
आपदा प्रबंधन एक दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत बताया गया कि भूकंप आने पर स्कूल के बच्चों को क्या कार्रवाई करनी चाहिए, रक्तस्राव को रोकने का तरीका, सर्फ दंश-क्या करना है,क्या नहीं करना है, हाथ- पैर में किसी प्रकार का मोच आने पर या फैक्चर होने पर प्रबंधन कैसे करना है, आकाशी बिजली से बचाव कैसे करें, सीपीआर प्रणाली क्या है- इसका प्रबंधन कैसे करें, इंप्रोवाइज्ड स्टेचर एवं राफ्ट तैयार करना, इत्यादि के बारे में ट्रेनिंग टीम द्वारा डेमो दिया गया और स्कूल के बच्चों द्वारा प्रैक्टिस कराई गई । साथ ही साथ स्कूल कमेटी को प्राथमिक उपचार किट भी एनडीआरएफ के उपनिरीक्षक जयप्रकाश कुमार द्वारा सौंपा गया।
यह कार्यक्रम प्रिंसिपल श्रीमति सीमा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न किया गया ।
35 वर्षीय राजगीर मिस्त्री का धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, सरसों के खेत में मिला शव
मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर बड़हलगंज थाना क्षेत्र के गांव बारीडीहा के कुछ ही दूर पर धारदार हथियार से युवक की गला रेतकर हत्या घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी- अरुण कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी- जगत नारायण कनौजिया घटनास्थल पर पहुंचे शव को तुरंत कानूनी कार्यवाही करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के […]