*राजकीय हाईस्कूल रजही के छात्रों ने थाना एम्स का भ्रमण किया*
*एम्स थाना प्रभारी रणधीर मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को पुलिस की कार्य प्रणाली की दी जानकारी*
गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 गौरव ग्रोवर निर्देशों के क्रम पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट योगेन्द्र सिंह के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्रा ने आज थाना एम्स परिसर में एस0पी0सी0 (*स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट*) प्रोग्राम के दृष्टिगत सितम्बर के पाठ्यक्रम में एक्सटर्नल एक्टिविटीस के तहत राजकीय हाईस्कूल रजही के छात्र छात्राओं द्वारा थाना एम्स पर भ्रमण किया गया । थाना स्थानीय के कार्यालयों में बच्चों को भ्रमण कराते हुए कार्यालय के विभिन्न कार्यों से अवगत कराया गया । बच्चों को थाना स्थानीय के विभिन्न रजिस्टरों जैसे अपराध रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर, हिस्ट्रीशीट रजिस्टर आदि के बारे में बताया गया मुकदमा पंजीकृत करने से सम्बन्धित जानकारी दी गयी । सीसीटीएनएस कार्यालय से सम्बन्धित कार्यों से अवगत कराया गया तथा साइबर फ्राड के बारे में जागरूक किया गया तथा थाना स्थानीय के जनसुनवाई डेस्क, आईजीआरएस डेस्क के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी । बच्चों को थाना स्थानीय के ई मालखाना को दिखाते हुए मालखाना के बारे में जानकारियाँ दी गयी । छात्रों द्वारा बन्दीगृह, प्रभारी निरीक्षक कक्ष, विवेचना कक्ष, मीटिंग हाल, महिला हेल्प डेस्क को दिखाते हुए सम्बन्धित जानकारी दी गयी । बच्चों द्वारा काफी उत्सुकतापूर्वक थाना से सम्बन्धित समस्त जानकारियों को सुना जाना व देखा गया । प्रभारी निरीक्षक एम्स के साथ साथ थाना स्थानीय में नियुक्त म0उ0नि0 निलोफर ईशा, सोनाली गोंड, जागृति खरवार व उ0नि0प्र0 राजकुमार द्वारा बच्चों को पुलिस के कर्तव्यों के बारे में अवगत कराया गया, जिसकी बच्चों ने भूरि भूरि प्रशंसा की ।
प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने 48 घण्टे में लूट की घटना का किया पर्दाफाश
*गुलहरिया पुलिस ने दो लूटेरो को लूट के सामान के साथ किया गिरफ्तार* *प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने 48 घण्टे में लूट की घटना का किया पर्दाफाश* *गोरखपुर*/लूट की घटना को अंजाम देकर फरार होने वाले दो शातिर लूटेरो को गुलहरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह को 23 […]