गोला गोरखपुर
होली से पहले आम आदमी पर महंगाई की मार! फिर महंगा हुआ घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर
होली से पहले आम आदमी को बड़ा झटका लगा है. महंगाई की मार ने एक बार फिर से रसोई का स्वाद बिगाड़ दिया था. मार्च महीने के पहले दिन आम लोगों पर महंगाई की मार पड़ी है. महीने के पहले दिन घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर जनता को एक और महगाई का सौगात दिया गया . आपको बताते चलें कि जो सिलेंडर ₹300 का मिल रहा था तो उस समय महगाई को लेकर तमाम हथकँडो द्वारा सरकार को ये बताने की कोशिस की जाती थी कि सिलेंडर काफी मेहगां हो रहा है लेकिनअब गैस सिलिंडर का दाम चार गुना बढ़ने के बाद भी गैस सिलेंडर का दाम रुकने का नाम ले रहा है एक लेबर या आम आदमी जिनकी मजदूरी 300 से लेकर 350 रुपए है उसको लगभग आपने चार दिन की मजदूरी एक गैस सिलेंडर लेने मे खर्च करना उसकी मज़बूरी है |गोरखपुर पुर जिले मे एक गैस सिलेंडर एक आम आदमी के हाथ मे कुल 1200 रूपये मे सेर्विस चार्ज के साथ आज से पहुंचना चालू हो गया है,दिल्ली में अब घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये हो गई है. ऐसे में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रसोई गैस के दाम 1052.50 रुपये से सीधे 1102.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर पहुंच गया है. इस बीच होली से पहले देश की आम जनता एक बार फिर महंगाई की मार झेल रही है.
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष का आकस्मिक निधन कर्मचारियों में शोक
डाबरा समाचार 24 गोरखपुर। आज प्रातः राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरूण कुमार द्विवेदी का हृदय गति रुक जाने के कारण उनका देहांत हो गया उनका इलाज राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ में चल रहा था। वे 53 वर्ष के आयु में अंतिम साँस ली उनका अंतिम संस्कार अयोध्या में दिन […]