मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर झूमिला बाजार के समीप एसआरपी चिल्ड्रन एकेडमी विद्यालय में बच्चों के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, जिससे आए हुए बच्चों के गार्जियन एवं बच्चों के मन में काफी उत्साह एवं खुशियों की लहर थी।विद्यालय के प्रति जो इस तरह से व्यवस्थाएं की गई थी झंडारोहण के बाद राष्ट्रीय गान के साथ तालियों की गड़गड़ाहट से समा गुंज उठा जिससे मौके पर उपस्थित लोग काफी प्रसन्न थे। इस कार्यक्रम में उपस्थित मौके पर विद्यालय के स्टाफ लोगों के नाम कुछ इस प्रकार हैं-प्रबंधक-करुणेश कुमार दुबे,
प्रधानाचार्य-विकास,विश्वकर्मा,
अभिनव यादव, अर्चना दुबे, अमरेंद्र गुप्ता, बृजेश कुमार, मनीष द्विवेदी, दीपक यादव, उपमा दुबे,नाजिया बानो, पायल यादव, रूबी गुप्ता, हरी गुप्ता, ट्विंकल मिश्रा, रेनू दुबे, उपमा,गौरी दुबे, दिव्या दुबे, नीतू प्रजापति,हरिओम द्विवेदी, विंध्याचल यादव,दुर्गेश यादव रितेश विश्वकर्मा मौके पर इत्यादि लोग क्षेत्र के मौजूद रहे।।
मुन्नत अदब वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में किया जाएगा कंबल वितरण
*मुन्नत अदब वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में किया जाएगा कंबल वितरण* *गोरखपुर*। अबकी बार महा ठंड को देखते हुए हर बार की तरह इस बार भी मुन्नत अदब वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में गरीब असहाय व जरूरतमंद को देखते हुए मुन्नत अदब वेलफेयर सोसाइटी ने कंबल वितरण का कार्यक्रम रविवार शाम 6:00 बजे मुन्नत मंजिल […]