*एसएसबी के महानिदेशक महोदया ने गोरखपुर सहित सीमा क्षेत्र का किया निरीक्षण* सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय नई दिल्ली की महानिदेशक महोदय रश्मि शुक्ला भारतीय पुलिस सेवा ने शुक्रवार को सशस्त्र सीमा बल फर्टिलाइजर गोरखपुर मुख्यालय तथा सीमा क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्हें सबसे पहले जवानों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान उन्होने परिसर में पौधरोपण भी किया। महानिदेशक महोदया श्री रश्मि शुक्ला ने निरीक्षण के क्रम में सोनौली आईसीपी पहुंचकर यहां हो रहे आवागमन व सुरक्षा का जायजा लिया। भारत-नेपाल बॉर्डर निरीक्षण के दौरान महानिदेशक के साथ एसएसबी के महानिरीक्षक श्री संजय रत्न आईपीएस, उप महानिरीक्षक राजीव राणा के साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। इस मौके पर उन्होने अधिकारियो से सीमा पर कड़ी पहरेदारी करने का निर्देश दिया, साथ ही सीमा पर तस्करी की रोकथाम करने को भी कहा।उन्होने बॉर्डर से संबंधित कई अहम जानकारी भी प्राप्त किया। बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के जवानों के समस्याओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान एसएसबी के अधिकारियों को जनता के साथ फ्रैंडली व्यवहार अपनाने को कहा। 66वी वाहिनी के मुख्यालय नौतनवा का भी दौरा किया। इसके बाद वह 22वी वाहिनी के मुख्यालय महराजगंज में वहां के जिलाधिकारी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रात्रि भोजन एवं कल्चर प्रोग्राम का आनंद लिया। वहा बन रहे एसएसबी के भवन का भी निरीक्षण किया । इस दौरान एडीजी व पुलिस कप्तान गोरखपुर, श्री रजनीश लांबा डीआईजी, श्री आई एच काजमी कमांडेंट मेडिकल,श्री मनोज कुमार कमांडेंट, एलपी उपाध्याय कमांडेंट, श्री वरुण कुमार द्वितीय कमान अधिकारी, श्री जयप्रकाश द्वितीय कमान अधिकारी, श्री विनय कुमार डिप्टी कमांडेंट एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
आरिफ कमाल सामानी नेतृत्व में आयोजित हुआ रोजा इफ्तार
गोरखपुर। शहर के समाजसेवी एवं इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के सदस्य आरिफ कमाल सलमानी साहब की तरफ से उनकी दोनों बेटियों शाइस्ता आरिफ और फातिमा आरिफ की रोजा कुसाईं के मौके पर एक सामूहिक अवतार पार्टी का आयोजन शिप्रा लान में आयोजित किया गया जहां पर बड़ी संख्या रोजेदारों ने रोजा खोल करके शाइस्ता आरिफ और […]