गोला गोरखपुर
गोरखपुर जिले के दक्षिणांचल में स्थित गोला थाना क्षेत्र के गोपालपुर से माल्हनपार जाने वाले सड़क मार्ग पर स्थित धुरियापार सहकारी चीनी मिल हरपुर में नव निर्मित चौकी कार्यालय व चौकी प्रभारी कक्ष का उद्घाटन शनिवार को अपरान्ह में जनपद मुख्यालय से अपने लाव लश्कर के साथ पहुच कर जिला पुलिस मुखिया डा गौरव ग्रोबर के द्वारा बिधि बिधान के साथ किया गया। उद्घाटन के दौरान एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह सीओ अजय कुमार सिंह थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार राय एस एस आई अरुण कुमार सिंह चौकी इंचार्ज रवि प्रकाशकुँवर सहित गोला थाने के समस्त एस आई मौजूद रहे।, सनद रहे कि चीनी मिल हरपुर की दुरी गोला थाने से अधिक है और चीनी मिल के पास ही एक सड़क डाँड़ी बाजार से होकर पहुचती है तो वही दूसरी सड़क उरुवा के लिए चली जाती है। एक सड़क सीधे माल्हनपार पहुचती है। धुरियापार चीनी मिल मुख्यकेंद्र बिंदु है। कोई भी घटना व दुर्घटना होने पर गोला पुलिस को वहां तक पहुचने में पौना घण्टे लग जाता था। जबकि गोला थाने के एरिया अभी नव निर्मित चौकी से लगभग छह किमी आगे नेवास ग्रामसभा तक है ।थाने से लंबी दूरी होने के कारण जनता की मांग पर जिला पुलिस मुखिया द्वारा गोला थाने में दो चौकी की संतुति मिली थी। पहली चौकी चीनी मिल व दूसरी चौकी जानीपुर था। चीनी मिल पर चौकी का निर्माण कार्य जन सहयोग से पूरा हो गया था ।और जानीपुर में कार्य प्रगति पर चल रहा है। इस नव निर्मिति चौकी भवन के उद्घाटन अवसर पर जिला पुलिस मुखिया डा ग्रोवर ने कहा कि क्षेत्र की जनता के मांग पर और अपराधियों पर शिकंजा लगाने व अपराध पर काबू पाने के लिए पुलिस चौकी की स्थापना किया गया है। जन सहयोग से भवन बन गया। और आज हम इस नव निर्मित पुलिस चौकी का उद्घाटन करने का अवसर प्राप्त हुआ है। हम इस नेक कार्य के लिए अपने को बहुत ही सौभाग्यशाली मानते है ।यह पुलिस चौकी आज से आप लोगो को सुरक्षा की दृष्टि से बेहतर सेवा प्रदान करेगा एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि बहुत दिनों से यहां के लोंगो द्वारा पुलिस चौकी की मांग किया जा रहा था। आज वह पूर्ण हो गया है इस चौकी से सुरक्षा के साथ अपराध पर भी नियंत्रण होगा। इस अवसर पर गोला थाने के समस्त पुलिस स्टाफ व क्षेत्र के सभ्रांत लोग उपस्थित रहे।
गोला थाने पर आयोजित समाधान दिवस पूरी तरह रहा फीका मौसम खराब होने के कारण
गोला थाने पर आयोजित समाधान दिवस पूरी तरह रहा फीका मौसम खराब होने के कारण चार मामलों में मात्र एक का हुआ निस्तारण गोला बाजार गोरखपुर 9 सितंबर गोला थाने पर शनिवार को आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता राजस्व की तरफ से नायब तहसीलदार प्रकाश सिंह, राकेश कुमार शुक्ला व एस आई फुलिंदर कुमार यादव […]