डाबरा समाचार 24
रिपोर्टर-शमसुद्दोहा
गोरखपुर। 11 अगस्त नई दिल्ली रामलीला मैदान,पेंशन अधिकार महारैली से लौटे राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के सभी पदाधिकारी रैली की अभूतपूर्व सफलता से उत्साहित दिखे,परिषद के कैंप कार्यालय तुर्कमानपुर में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद व उसके घटक संगठन सभी कर्मचारियों ने एक दूसरे को रैली के सफलता के लिए बधाई दिया और विश्वास जताया की अब पुरानी पेंशन शीघ्र बहाल होगी। अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि विगत 40 वर्ष के कर्मचारी राजनीति में मैंने इतनी सफल रैली और इतनी भीड़ किसी भी रैली में नहीं देखी थी, रामलीला के विशाल मैदान में तिल डालने की जगह नहीं थी, कर्मचारी सड़कों पर जमे रहे। इस भीड़ को देखकर सरकार के चूल्हे हिल गए हैं, और हमें विश्वास है की इस महारैली से शीघ्र ही पुरानी पेंशन बहाली का रास्ता साफ होगा। उन्होंने बताया कि अगर 20 अगस्त तक पुरानी पेंशन बहाली का रास्ता साफ नहीं होता है जल्द ही आंदोलन का दूसरा चरण प्रारंभ होगा जिसमें देश व्यापी अनिश्चित कालीन हड़ताल होगा, और रेल का चक्का जाम किया जाएगा। उपाध्यक्ष मदन मुरारी शुक्ला ने कहा कि कर्मचारी अपनी सरकार से कोई इंद्र का सिंहासन नहीं मांँग रहा है कर्मचारी समाज को तो अपने बुढ़ापे की सुरक्षा की चिंता है क्या हमारी सरकार हमारे बुढ़ापे के सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकती है, अगर दे सकती है तो शीघ्र पुरानी पेंशन बहाल करें जिससे देश के करोड़ों कर्मचारियों के चेहरे पर मुस्कान आ सके।
कार्यक्रम को वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह मंडल अध्यक्ष गोविंद जी, इजहार अली, जामवंत पटेल, आदि कर्मचारी नेताओं ने भी संबोधित किया। दिल्ली से लौटने वाले कर्मचारियों में डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ के अनिल किशोर पाण्डे, इंजीनियर रामसमुझ, इंजीनियर रामकिशुन सहित सैकड़ो इंजीनियर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के विनोद राय, दीपक चौधरी, अभय त्रिपाठी ,देवेश सिंह सहित तमाम कर्मचारी नरमु के० एल० गुप्ता की पूरी टीम, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के घटक संगठन में आई.टी.आई. के विजय शर्मा, कृषि विभाग के जामवंत पटेल पूरी टीम, सहित विशिष्ट बीटीसी संघ के तारकेश्वर शाही, एन.सी.सी. कर्मचारी संघ के मदन मुरारी शुक्ल, मुकेश कुमार, चिकित्सा विभाग के राजेश सिंह माध्यमिक शिक्षा के कनिष्क गुप्ता, राम जी सहित तमाम कर्मचारी सिंचाई विभाग के फुलई पासवान, प्राथमिक शिक्षक संघ के अभिमन्यु पाण्डे गुट के लोग अपनी पूरी टीम सहित महारैली में प्रतिभाग किया।
मामा ने भांजी का गला रेत किया हत्या : आजमगढ़
आजमगढ़ / मुबारकपुर के नैठी का गाँव में मामा ने भांजी की गला रेत कर की हत्या । ग्रामीणों ने हत्या आरोपी को पकड़ कर पिटाई कर दी। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पुलिस पंहुची और जांच में जुट गयी। खबर के मुताबिक खुशी राजभर 18 पुत्री स्व. वेदप्रकाश निवासी नैठी एक भाई […]