*ऑटो-रिक्शा में छूटा बैग जिसमें 5500 नगद, आधार कार्ड ,पैन कार्ड व अन्य सामान बरामद कर पीड़िता को किया गया सुपुर्द*
गोरखपुर। दिनांक 12.02.2024 को आटो रिक्शा से यात्रा करते समय पीड़िता का बैग भूलवश ऑटो में छूट गया था । बैग में 5500 नगद, आधार कार्ड ,पैन कार्ड व अन्य सामान था । जिसके संबंध में पीड़िता द्वारा यातायात पुलिस को सूचना दी गयी थी । यातायात पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुयें ITMS कंट्रोल रूम के माध्यम से रिक्शा का पता लगाकर, बैग बरामद करते हुए सम्पूर्ण नगद सहित सारा सामान पीड़िता को सुपुर्द किया गया । पीड़िता द्वारा यातायात पुलिस की सराहना की गई एवं धन्यवाद दिया गया ।
स्व. केशभान राय के आदर्शो पर चलना, सही को सही और गलत को गलत कहना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी : राजेश त्रिपाठी
गोला गोरखपुर -स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ख्याति प्राप्त उप शिक्षा मंत्री स्व. केशभान राय की 33 वीं पुण्य तिथि संस्थापक दिवस के रूप में विद्यालय परिवार द्वारा मनायी गयी। पुर्वांचल में समाजवादी चिंतक के रूप में प्रसिद्ध, जय प्रकाश नारायण, डॉ. लोहिया व नरेंद्र देव की विचारधारा के पक्षधर तथा उनसे अनुप्राणित गोला ब्लाक के गोपलापुर गांव में […]