Kangana Ranaut-Salman Khan Throwback Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करती दिखाई दे रही हैं।
कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर सलमान खान संग अपना एक थ्रो बैक वीडियो शेयर किया है। इतना ही नहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए सलमान खान से हैरान कर देने वाला सवाल भी पूछा है। बता दें, जब से सलमान खान और कंगना रनौत का यह वीडियो सामने आया है, तब से सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। दोनों के फैंस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। अब सावाल यह उठता है कि आखिर इस वीडियो में ऐसा क्या है जिसकी वजह से दोनों के फैंस चौंक गए हैं? आइए जानते हैं।
कंगना ने सलामन से पूछा- ओएमजी! हम…
कंगना रनौत द्वारा शेयर किया गया वीडियो सलमान खान के लोकप्रिय टीवी शो ‘दस का दम’ का है। इस वीडियो में कंगना रनौत घाघरा चोली पहनकर माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर के पॉपुलर गाने ‘धक धक करने लगा’ पर डांस करती नजर आ रही हैं। वहीं सलमान खान उनके डांस का आंनद लेते दिखाई दे रहे हैं। बता दें, इस वीडियो को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, ”’ओएमजी!!! हम इतने जवान क्यों दिख रहे हैं?? क्या इसका मतलब ये है कि अब हम नहीं हैं?” इतना ही नहीं, उन्होंने वीडियो पर सलमान खान को टैग भी किया है।
फैंस ने कर डाली ऐसी डिमांड
सलमान खान ने अभी तक इस वीडियो का जवाब नहीं दिया है। हालांकि, उनके फैंस कमेंट कर तरह-तरह के सवाल जरूर पूछ रहे हैं। फैंस द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “क्या आप दोनों साथ काम करने वाले हैं? दूसरे यूजर ने लिखा, “सलमान कंगना के पीछे कंगना सलमान के पीछे..टू मच फन।” तीसरे यूजर ने लिखा, “हाय! प्लीज काेई इनकी शादी करवा दो।” चौथे यूजर ने लिखा, “”हमें #Sangu को अब एक करने की कोशिश करनी चाहिए।”
ट्रक और ट्रेला का हुआ आपस में भीषण एक्सीडेंट -गोला गोरखपुर
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामजानकी मार्ग पर बिसरा गांव जाने वाले गेट के पास ट्रक और ट्रेला का आपस में भिड़ंत आग लगने से एक ट्रक जो सरकारी खाद्यान गेहूं से भरा ट्रक लेकर गोला से गीडा fci को जा रहा था और दूसरा ट्रक जो बस्ती का बताया जा […]