** *खबर का असर**
*कई दिनों से मेन रोड आवा गमन बाधित को जिम्मेदारो ने सही कराया आवा गमन शुरू*
*कई दुर्घटना भी हो चुकी थी टूटे स्लेब की वज़ह से आज सही कराया वार्ड के पार्षद विनोद पासवान ने खुद खड़े होकर*
*गोरखपुर।* वार्ड नंबर 11 बड़गो गेहुआसागर में काफी दिनों से में रोड पर स्लैब टूट जाने की वजह से राहगीरों के साथ-साथ क्षेत्रवासी वार्डवासी सभी परेशान थे। वार्ड नंबर 11 के पार्षद विनोद पासवान के द्वारा मामला संज्ञान में आने पर तुरंत त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर निगम के द्वारा स्लैब सड़क पर रख कर आवागमन को शुरू किया गया जिससे क्षेत्रवासी वार्ड वासियों में वार्ड नंबर 11 के पार्षद विनोद पासवान की लोगों ने प्रशंसा की । पार्षद बड़गो विनोद पासवान खुद मौके पर रहकर कार्य को कराया जिससे आने जाने वाले लोगों के लिए सुविधा पूर्वक रास्ता सुगम हो सका क्षेत्र वासियों ने पार्षद विनोद पासवान का धन्यवाद ज्ञापित किया।
अखिल भारतीय मुस्लिम पसमांदा मुस्लिम मंच के द्वारा मतदान जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित हुआ कवि सम्मेलन
*अखिल भारतीय मुस्लिम पसमांदा मुस्लिम मंच के द्वारा मतदान जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित हुआ कवि सम्मेलन* *मतदान के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना ही हमारा लक्ष्य-महापौर* *अच्छा राष्ट्र बनाने को मतदान करें लोकतंत्र का पर्व है चलो महान करें* -मिन्नत गोरखपुरी अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच द्वारा […]