मनोज मिश्रा संवाददाता डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर क्षेत्र के गोला तहसील कलेक्ट्रेट बार के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को बार अध्यक्ष गिरिजेश शाही के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री को सम्बोधित छह सूत्रीय मांग पत्र एस डी एम गोला की अनुपस्थिति में तहसीलदार गोला बृजमोहन शुक्ला को सौपते हुए कार्यवाही की मांग किया।
गोला तहसील बार के अधिवक्ताओं ने बार कौंसिल ऑफ उत्तरप्रदेश के प्रस्ताव व मांगो का पूर्णसमर्थन करते हुए अधिवक्ता हित मे अपने दिए गए छह सूत्रीय मांग पत्र में लिखा है कि प्रदेश के अधिवक्ताओं के लिए पांच लाख रुपये तक का मुफ्त चिकित्सीय बीमा करवाया जाय। अथवा आयुष्मान योजना से जोड़ा जाय। उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति लखनऊ में मृतक अधिवक्ताओं के लंबित दावों का यथा शीघ्र भुगतान कराया जाय। जिलों में अधिवक्तागण के लिए चेम्बर का निर्माण कराया जाय। अधिवक्ता एवम पत्रकार के मृत्यु पर एक समान धन राशि दिया जाय। 60 बर्ष सेअधिक आयु के लगभग 40 अधिवक्ताओं के लिए पेंशन योजना लागू किया जाय। और साथ ही एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाय।
तहसीलदार गोला ने अधिवक्ताओं के मांग पत्र को ले कर मा मुख्यमंत्री महोदय तक पहुचाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर अध्यक्ष गिरिजेश शाही, आमोदकुमार गौड़ राजेश त्रिपाठी सूरज मणि दुबे इन्द्र भूषण ओझा, हरिकेश यादव श्री निवास पांडेय, संतराज भारती, संजय श्रीवास्तव, रामलखन राय, रामगोपाल राय, सुबाष तिवारी, कपिलमुनि मिश्रा,जुबेर अहमद, हरिबंश मणि शर्मा, रन्ति देव मिश्रा, रबिन्द्र नाथ दुबे,हरि प्रकाश भारती, ओमप्रकाश मिश्रा सहित समस्त अधिवक्ता मौके पर उपस्थित रहे।।
गोरखपुर मे यातायात पुलिस अधीक्षक डॉ- महेंद्र पाल सिंह के द्वारा रैली निकालकर लोगों को किया गया जागरूक
मनोज मिश्रा संवाददाता डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर में सड़क सुरक्षा माह 2023 के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक यातायात डाॅ0- महेन्द्र पाल सिंह एवं आर0टीओ0 श्रीमती अनीता सिंह की उपस्थिति मे सडक सुरक्षा के सम्बन्ध में महिलाओं की स्कूटी रैली का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि […]