प्राप्त जानकारी के अनुसार गोला बाजार के चंद चौराहे पर किराए के मकान में पति के साथ रहती थी युवती |
गोला,चंद चौराहे पर किराए के मकान में एक युवती ने गले में फंदा लगाकर छत की कुंडी से लटक गई। पड़ोस के लोगों ने देखा तो फाटक तोड़ कर उसे सीएचसी ले गए लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भेज दिया।
थाना क्षेत्र के नेवास गांव का सुरज की पत्नी कुमकुम उम्र 19 गोला कस्बे के चंद चौराहे पर किराए में मकान में अपने पति के साथ रहती थी बताया जाता है कि शाम को पति के साथ किसी बात को लेकर आपसी कहासुनी हुई थी पति जैसे ही मकान से बाहर निकला तो पत्नी ने साड़ी का फंदा लगाकर छत की कुंडी से लटक गई और तेज चिल्लाने की आवाज आई तो लोग दौड़े और फाटक तोड़ कर उसे नीचे उतार कर तत्काल अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। बताया जाता है कि दोनों की शादी हुए अभी एक वर्ष हुए थे और दोनों ने प्रेम विवाह किए थे। उसका पति शादी विवाह में स्टेज सजाने का कार्य करता था।
इस्लाम में ज़कात फर्ज है जल्द अदा करें
इस्लाम में ज़कात फर्ज है जल्द अदा करें गोरखपुर। माह-ए-रमज़ान का छठां रोजा अल्लाह की इबादत में गुजरा। मस्जिद नमाजियों से भरी रह रही है। तरावीह की नमाज जारी है। बाजार में चहल-पहल है। दिन की अपेक्षा रात खुशगवार है। इफ्तारी की दावत का दौर शुरू हो चुका है। हर तरफ कुरआन-ए-पाक पढ़ा जा रहा […]