यूपी के कानपुर में मासूम से दरिंदगी का मामला सामने आया है। बर्रा क्षेत्र में बाबा आठ वर्षीय मासूम को बहला कर कोठरी में ले जाकर रेप करता रहा।
यूपी के कानपुर में मासूम से दरिंदगी का मामला सामने आया है। बर्रा क्षेत्र में बाबा आठ वर्षीय मासूम को बहला कर कोठरी में ले जाकर रेप करता रहा। शनिवार को पिता ने बाबा की कोठरी में झांक कर दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखा तो दंग रह गए। मां के पूछने पर मासूम ने पूरी बात बताई तो पिता ने कंट्रोल रूम के माध्यम से फोन कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हिरासत में लेकर मासूम को मेडिकल के लिए भेजा।
मूलरूप से हमीरपुर कुनैठा निवासी राजमिस्त्री परिवार के साथ बर्रा दो रामजानकी मंदिर के पास टट्टर बना कर रहता है। कुछ दूरी पर हाईवे के पास बने एक मंदिर का पुजारी बाबा घनश्यामदास (80) टट्टर डाल कर रहता है। राजमिस्त्री ने बताया कि शुक्रवार को नगर निगम ने अतिक्रमण अभियान में टट्टर हटा दिया था जिसे रात में उन्होंने फिर लगाया। शनिवार सुबह वह पत्नी के साथ चार साल की बेटी और डेढ़ साल के बेटे को लेकर काम पर चला गया, जबकि आठ साल की दूसरी बेटी को घर पर ही छोड़ गया था। दोपहर को वह घर पहुंचा तो बेटी गायब थी।
तलाश करते हुए बाबा की झोपड़ी के पास पहुंचा, झांक कर देखा तो वह अंदर बेटी के साथ दुष्कर्म कर रहा था। उसने दरवाजा खटखटाया तो बाबा बच्ची को कपड़े पहना कर बाहर लाया। पत्नी ने बेटी से पूछा तो उसने बताया कि बीते छह दिनों से टॉफी और रुपये देने का लालच देकर बाबा गलत हरकतें कर रहा था। यह सुन दंपति के होश उड़ गए। कुछ देर में लोगों की भीड़ जुट गई। राजमिस्त्री की सूचना पर पहुंची पुलिस बाबा को लेकर थाने ले गई। बर्रा इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। मासूम का मेडिकल कराया गया है।
भाजपा छोड़ने वाली हैं पंकजा मुंडे? बोलीं- अमित शाह से मिलकर करनी है बात, फिर होगा फैसला
पंकजा मुंडे ने इस तरह की अटकलों पर भी विराम लगाने की कोशिश की कि वह दूसरे दलों के नेताओं के संपर्क में हैं। उन्होंने, ‘मैं जो कुछ भी करूंगी, खुलकर करूंगी। मैं अपने नेताओं के सामने शिकायतें रखूंगी।’ भाजपा की सीनियर नेता पंकजा मुंडे के राजनीतिक करियर को लेकर कई तरह की अटकलें लग […]