मनोज मिश्रा संवाददाता डाबरा समाचार गोरखपुर 9956535149//व्यक्ति के जीवन के लिए काम क्रोध मद लोभ मोह यह पांच शत्रु है। इनके प्रभाव से सज्जन भी अपना विवेक खो देता है और गलत व्यवहार करने लगता है।उक्त बातें गोला ब्लाक केग्राम सभा बारानगर में स्थित काली माता मन्दिर पंचायत भवन परिसर में चल रहे श्री रामकथा में अयोध्या धाम से पधारे श्रद्धेय आचार्य धीरज कृष्ण जी ने व्यास पीठ से श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराते हुए कही।आगे उन्होंने कहा कि भगवान राम व उनके भाइयों भरत लक्ष्मण शत्रुघ्न के जन्मोत्सव प्रसंग सुनाते हुए कहा कि काफी हताशा के बाद और साधु संतो के परामर्श पर अयोध्या के राजा दशरथ ने पुत्रेष्ठी यज्ञ किया।और राम जन्म के बाद पूरी अयोध्या हर्षोल्लास में डूब गई। बधाइयों का तांता लग गया।कथा का शुभारम्भ यजमान गणों द्वारा व्यास पीठ की आरती उतारी और कथा वाचक श्रद्धेय आचार्य जी को माल्यार्पण किया।इस अवसर पर चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी, नरेंद्र सिंह, करोड़पति सैनी, मनोज सिंह , सूरज सिंह, अखिलेश सिंह ,सचिन निषाद ,अजय पाल, अभिषेक सिंह, हेमंत सिंह, दीपू सिंह, प्रिंस पाण्डेय, छोटू राय, शिव, भोले ,सनी यादव लाल बहादुर सिंह कुंदन मौर्य, बबलू सिंह, सुमंत पांडेय , पप्पू मिश्रा सहित क्षेत्र के श्रोतागण उपस्थित होकर कथा का रसपान किये।।
रमज़ान की रहमतों से फैज़याब हो रहे रोजेदार
रमज़ान की रहमतों से फैज़याब हो रहे रोजेदार गोरखपुर। रमज़ान शरीफ का चौथा रोजा भी रजा-ए-इलाही में बीता। लोगों ने जमकर इबादत की। क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत हो रही है। नफ्ल नमाज सलातुल तस्बीह, चाश्त, तहज्जुद, इशराक, सलातुल अव्वाबीन आदि पढ़ी जा रही है। नबी व आले नबी पर दरूदो-सलाम का नज़राना पेश किया जा रहा […]