*हायर एजुकेशन में प्रवेश के लिए नि: शुल्क शिक्षा के लिए एस. एस. जी. एजुकेशन ने कराई काउंसलिंग*
*किसी भी धर्म, जाति, मज़हब या संप्रदाय के छात्र व छात्राओं का एस एस जी ग्रुप जीरो कॉलेज फीस पर करवायेगी प्रवेश*
स्मार्ट स्किल ग्रुप ऑफ़ एजूकेशन के माध्यम से हायर एजुकेशन के क्षेत्र में बहुत सारे इंजीनियरिंग, पैरामेडिकल कोर्स और प्रोफेशनल कोर्सों को ज़ीरो कॉलेज फीस पर कराने के लिए हिंदुस्तान की एकमात्र संस्था मां गीता एजुकेशनल ट्रस्ट के माध्यम से सनराईज़ कोचिंग सेंटर तुर्कमानपुर, गोरखपुर में की गयी।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अलवर, राजस्थान से चलकर आए मुस्तकीम बेसर साहब ने बच्चों, समाज सेवियों, शिक्षकों, अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी धर्म, जाति, संप्रदाय या मज़हब का कोई भी जरूरतमंद बच्चा या बच्ची हिंदुस्तान के टॉप यूनिवर्सिटियों और कॉलेज़ों में अगर प्रवेश लेना चाहते हैं तो जीरो कॉलेज फीस पर प्रवेश ले सकते हैं। मेरी मुहिम है कि हर घर में बच्चा डॉक्टर या इंजीनियर बने। कार्यक्रम के अंत में सेंट एंड्रयूज इंटर कॉलेज के पूर्व उप प्रधानाचार्य डॉक्टर एहसान अहमद ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मिशन एजुकेशन क्रांति का मकसद हायर एजुकेशन को हर घर में पहुंचना है, जिसमें आप सभी लोग ज्यादा से ज्यादा मिलकर इस मिशन को आगे बढ़ाएं। कार्यक्रम के आयोजक सनराइज कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर मोहम्मद आकिब अंसारी ने कहा कि पूरे गोरखपुर शहर के अंदर किसी को भी हायर एजुकेशन करना है वह हमारी संस्था में आगे रजिस्ट्रेशन कर सकता है और अपने सपने को साकार कर सकता है। एम. ए. एकेडमी की प्रधानाचार्या सीमा परवीन ने अपने आने वाले सभी मेहमानों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर रज़ा इंटरनेशनल रिलीफ ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी जलालुद्दीन कादरी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मकसूद अली, अल फला एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष अफरोज अहमद, इंजीनियर हरिओम मल्ल, वरिष्ठ समाजसेवी आदिल अमीन, शिक्षक नावेद अहमद, मोहम्मद आजम, विजय यादव, अजीत, कंप्यूटर शिक्षक अमिताभ जायसवाल, इरफान अहमद, मोहम्मद यूसुफ़, मोहम्मद फिरोज, अयान अहमद निजामी, समीर अहमद, अर्सलान, मोहम्मद अनस, नुरुल हुदा, आदि सभी समाजसेवियों, शिक्षक, अभिभावकों के साथ-साथ सभी छात्र व छात्राएं उपस्थित थे।
सर्प मित्र ने पकड़ा कोबरा सर्प
जानीपुर_ गोरखपुर जिले के सिधारी के रहने वाले सर्प मित्र मोहित कश्यप ने सिधारी गांव में ही कोबरा साप को पकड़ा और उसे खुले जंगल में छोड़ा। सर्प मित्र मोहित कश्यप ने इलाके के विभिन्न क्षेत्रों में रेस्क्यू के दौरान सांपों को पकड़ते है सर्व मित्र मोहित कश्यप ने बताया कि वह निशुल्क आधार पर […]