डाबरा समाचार 24
गोरखपुर। 25 फरवरी राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आवाहन पर जिले के समस्त विभाग के लोग विकास भवन गेट पर पुरानी पेंशन बहाली हेतु गेट मीटिंग/प्रदर्शन कर अपनी ताकत दिखाएं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास भवन कर्मचारी संघ के मंत्री सुनील सिंह श्रीनेत और संचालन बोरिंग टेक्नीशियन संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि मंत्रीअश्विनी श्रीवास्तव मौजूद रहे। गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रूपेश श्रीवास्तव ने कहा कि कर्मचारियों के संवैधानिक हक पुरानी पेंशन को सदन में रेवडी बताया जा रहा है, जबकि यह सरकार इसी रेवड़ी को बांट करके सत्ता में बनी हुई है । मैं सरकार से पूछना चाहता हूंँ कि अगर एनपीएस इतनी अच्छी है तो इसे अपने लिए सरकार लागू क्यों नहीं करती है। कोरोना काल को समाप्त हुए डेढ़ वर्ष हो गया फिर आज तक फ्री में अनाज किस लिए बांटा जा रहा है, क्या यह रेवड़ी के श्रेणी में नहीं आता है। कर्मचारी जो पूरे जवानी देश सेवा में खपा देता है उसकी बुढ़ापे का सहारा पेंशन को रेवड़ी बताई जा रही है, यह बहुत ही दुखद है, हम सरकार से आग्रह करते हैं कि वह इस तरह की मानसिकता से बाहर निकल कर कर्मचारियों को उनका हक देने का कष्ट करें।
विशिष्ट अतिथि परिषद के मंत्री अश्विनी श्रीवास्तव ने कहा कि हम सरकार से आग्रह करते हैं कि वह एक राष्ट्र एक पेंशन की व्यवस्था बनाए ताकि देश से इस विषमता एवं खाई को समाप्त किया जाए।
अध्यक्षता कर रहे विकास भवन के मंत्री सुनील सिंह ने कहा पीएनपीएस अगर इतनी अच्छी है तो माननीय से अपने लिए लागू क्यों नहीं कर रहे हैं इससे प्रतीत होता है कि एनपीएस धोखा है।
संचालन कर रहे शैलेंद्र सिंह ने कहा पुरानी पेंशन समाप्त कर कर्मचारियों के हक पर डाका डाला गया है कर्मचारी समाज अब जाग चुका है और अगर पुरानी पेंशन बहाल नहीं हुई तो इसका जवाब कर्मचारी समाज इस सरकार को इलेक्शन में देगा।
परिषद के उपाध्यक्ष मदन मुरारी शुक्ला ने कहा कि जो पुरानी पेंशन बहाल करेगा वही देश पर राज करेगा।
गेट मीटिंग/ प्रदर्शन में शामिल होने वालो में गोविंद जी, मदन मुरारी शुक्ल, राजेश सिंह,भारतेंदु यादव,अशोक पांडे, इजहार अली, अनूप कुमार, कनिष्का गुप्ता विजय कुमार जामवंत पटेल सुनील कुमार सिंह विनोद कुमार यादव यशवीर श्रीवास्तव महातम प्रसाद राघवेंद्र कुमार फुलई पासवान, राम मिलन पासवान पृथ्वीनाथ गुप्ता, जयराम गुप्ता विनीता सिंह यशवीर श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार, शशि भूषण, डा० एसके विश्वकर्मा,रमेश भारती, शमसुल जहांँ, राजकुमार, बलबीर सोलंकी, कुश सिंह, रमेश भारती, टीपी शाही सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।
वीर बहादुर सिंह राजकीय महाविद्यालय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न
डाबरा समाचार 24 गोरखपुर।कैम्पियरगंज वीर बहादुर सिंह राजकीय महाविद्यालय कैम्पियरगंज, गोरखपुर में आयोजित सत्रहवीं वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन कर छात्र वर्ग में विशाल एवं छात्रा वर्ग में रीना सहानी चैम्पियन बनीं। वह लंबी कूद, ऊँची कूद और डिसकस थ्रो ( चक्र प्रक्षेपण) में प्रथम तथा सौ मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान […]