यूपी में प्रतापगढ़ जिले में क्रूर हत्या वारदात सामने आई है। शराब पीने के दौरान कोल्ड ड्रिंक पी लेने को लेकर हुए विवाद के चलते पड़ोसी युवक को बुलाकर चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई।
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में क्रूर हत्या वारदात सामने आई है। शराब पीने के दौरान कोल्ड ड्रिंक पी लेने को लेकर हुए विवाद के चलते पड़ोसी युवक को बुलाकर चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। चाकू के इतने वार किए कि उसकी आंखें निकल आईं। आरोपित शव घर के बाहर फेंक कर भाग निकले। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन कर रही है।
जनपद के नगर कोतवाली के कीना का पुरवा निवासी अनिल कुमार गुप्ता (35 साल) मुंबई में सब्जी का व्यवसाय करता था। अनिल कुमार एक महीने पहले अपने घर आया था। रविवार शाम पड़ोसी युवक गया था। वह के साथ शराब पीने लगा। इस दौरान पड़ोसी युवक ने उसकी कोल्ड ड्रिंक पी ली। इसे लेकर दोनों में गाली गलौच हुआ।
आरोप है कि रात में पड़ोसी युवक ने अनिल कुमार को अपने घर बुलाया। चाकू से गोदकर उसकी हत्या करने के बाद घर के बाहर फेंक दिया। परिजन उसे देखने के बाद मेडिकल कॉलेज ले आए। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अनिल के भाई लालजी गुप्ता ने बताया कि पड़ोसी युवक ने कई अन्य युवकों को बुलाकर अपने घर में बैठा रखा था। पेट में चाकू से इतने प्रहार किए कि उसकी आंख बाहर निकल आई थी। शहर कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है, आरोपित की तलाश की जा रही है।
अब मैं क्या कहूं, बस 2024 में सही फैसला लेना... राहुल गांधी पर तंज कस गए जयशंकर
राहुल गांधी के कुछ दिन पहले अमेरिका में मोदी सरकार की आलोचना पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने तंज कसा है। एक सवाल के जवाब में जयशंकर ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। अब मैं इस पर क्या कहूं? कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कुछ दिन पहले अमेरिका में मोदी सरकार की आलोचना […]