मनोज मिश्रा संवाददाता डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर क्षेत्र में वादियों के प्रति थाना गोरखनाथ पर लिखित तहरीर दिया गया कि खिचड़ी मेला में गोरखनाथ मंदिर परिसर में उनकी माता जी से दो महिलाओ द्वारा पर्स सहित 1120 रुपया छीन लिया गया । जिसके आधार पर तत्काल थाना गोरखनाथ गोरखपुर पर मु0अ0सं0 024/2023 धारा 392,411 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया गोरखनाथ पुलिस द्वारा सीसीटीवी की मदद से पहचान कर अभियुक्ता 1. काजल उर्फ रामदेवी पत्नी अनुज उर्फ प्रदीप निवासी भगन्दपुर थाना रामपुर कला जनपद सीतापुर 2. नेहा उर्फ निर्मला पत्नी शोभित निवासी भड़ेहिया थाना अटरिया जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर, लूटा गया 1120 रुपया व पर्स बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही।।
डकैती व हत्या का प्रयास करने वाले तीन अभियुक्तों को चिलुआताल पुलिस ने स्वाट टीम की मदद से किया गिरफ्तार
डाबरा समाचार 24 गोरखपुर। चिलुआताल थाना क्षेत्र के मानीराम सिक्टोर बाजार चौराहे के पास खड़े पिंटू सिंह का चैन व पैसा छीनने लगे पिंटू को जान से मारने की नियत से गोली मार दी जिसके पैर में गोली लग गया अपराधियों ने गोली चलाते हुए फरार हो गए चिलुआताल पुलिस ने स्वाट टीम की […]