गोला गोरखपुर
खिरकिता दिगर में घर में घुस के चोरों ने किया चोरी घर में थी बिटिया कि शादी
डाबरा समाचार से
आनन्द कुमार मौर्य
प्राप्त जानकारी के अनुसार राम नवल यादव निवासी खिरकिटा दिगर थाना गोला के अंतर्गत आज रात में चोरों ने उनके घर में घुसकर चोरी किया और लाखों का सामान लेकर फरार हो गए उनके घर में उनकी बेटी की शादी तय थी जिसके कारण जेवर और नगदी घर में रखे थे जिससे कि लड़की कि शादी कर सके लेकिन बीती रात में चोरों ने घर में घुसकर सारे सामान उठा ले गए घर के लोगो सदमे में हैं यह बताते चलें कि विगत कुछ दिनों से लगातार चोरिया हो रही है और यह चोरी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है शासन प्रशासन भी कुछ कर नहीं कर पा रहा है
इस लिए सभी लोग सतर्क रहें और किसी भी तरह के संदिग्ध वयक्ति को देखते ही अपने निकटतम थाने पर तुरंत सुचना दे
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 पर विभिन्न योगासन गोरखपुर 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विकास खंड जंगल कौड़िया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मंझरिया में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्रीनिवास यादव के द्वारा पंचायत भवन पर ग्रामीणों को सूर्य नमस्कार के 12 स्टेप्स को अपनी दिनचर्या में करें शामिल गंभीर बीमारियों से रहें दूर […]