गजपुर गोरखपुर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी बांसगाव के पर्यवेक्षण में, व0उ0नि0 सुभाषचन्द्र पाण्डेय मय हमराह के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 517/2023 धारा 302 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना गगहा जनपद गोरखपुर से सम्बन्धित अभियुक्त राजू पुत्र बृजेश निवासी-ग्राम भाटपार गजपुर थाना गगहा,गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद चाकू और घटना कारित करते समय अभियुक्त द्वारा पहनो हुए कपड़े तथा अभियुक्त की जामा तालाशी से एक अदद कीपैड मोबाईल बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*पूछताछ/घटना का संक्षिप्त विवरण-*
अभियुक्त राजू उपरोक्त द्वारा बताया गया कि शंकर साहनी द्वारा मुझसे एक हजार रुपया उधार लिया गया था जिसे मैं उनसे बार-बार मांग रहा था परन्तु वह मुझे पैसा नहीं दे रहे थे । दिनांक 18.08.23 को मेरे पास शराब पीने के लिए पैसे नहीं थे, मैने शंकर साहनी से कहा कि मेरा पैसा मुझे दे दीजिये परन्तु शंकर साहनी द्वारा मेरा पैसा मुझे नहीं दिया गया । उसी दिन शाम को मैने शंकर साहनी से शराब पिलाने को कहा किन्तु वे शराब लाकर स्वयं पी लिए और मुझे नहीं दिए जिसके कारण मुझे क्रोध आया । मैं मौका देख रहा था कि रात करीब 09 से 09.30 बजे के मध्य जब शंकर साहनी शौच के लिए एस आर डिग्री कालेज के सामने सिवान में गये तो मैं भी उनके पीछे-पीछे चाकू लेकर पहुंच गया । मैंने उनसे कहा कि आपने मेरा पैसा भी वापस नहीं किया और न ही मुझे शराब पिलायी तो उनके द्वारा मेरा पैसा न देने की बात कही गयी जिससे मुझे अत्यधिक क्रोध आ गया । वह काफी शराब पीये हुए थे और ज्यादा नशे में थे, मैने उनको पीछे से पकड़कर चाकू से उनका गला काट दिया । जब शंकर साहनी छटपटाने लगे तो मुझे बहुत घबड़ाहट होने लगी । मुझे कुछ नहीं सुझा तो मैने शंकर साहनी के घर जाकर कहा कि शंकर साहनी का किसी से झगड़ा हो गया है । मुझे लगा कि उनके घर के लोग उन्हे ढूंढ़ने के लिए जायेंगे और उसमें मेरा नाम नहीं आयेगा क्योंकि मैं तो उनके घर बताने ही गया हूँ ।
अभियुक्त राजू उपरोक्त द्वारा बताया गया कि गांव के एक व्यक्ति से मेरी दुश्मनी है जिसे मैं फसाना चाहता था इसी वजह से मैने झगड़े की झूठी कहानी बनाई थी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*
राजू पुत्र बृजेश निवासी ग्राम भाटपार गजपुर थाना गगहा गोरखपुर
*गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 517/23 धारा 302 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना गगहा जनपद गोरखपुर
*बरामदगी-*
1. आलाकत्ल एक अदद चाकू
2. एक अदद कीपैड मोबाईल
3. हत्या के दौरान अभियुक्त द्वारा पहने हुए कपड़े
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1. व0उ0नि0 सुभाष चन्द्र पाण्डेय थाना गगहा, जनपद- गोरखपुर
2. उ0नि0 रुद्र प्रताप सिंह चौकी प्रभारी गजपुर थाना गगहा,गोरखपुर
3. उ0नि0 सुधीर कुमार चौकी प्रभारी सोहगौरा थाना गगहा,गोरखपुर
4. हे0कां0 धर्मेन्द्र तिवारी थाना गगहा, जनपद गोरखपुर
5. कां0 सोनू यादव थाना गगहा, जनपद गोरखपुर
6. कां0 मो0शोएब थाना गगहा, जनपद गोरखपुर
7. कां0 आकाश सिंह थाना गगहा, जनपद गोरखपुर
8. निरीक्षक मधुप नाथ मिश्रा एसओजी प्रभारी जनपद गोरखपुर मय टीम
9. उपनिरीक्षक सूरज सिंह स्वाट प्रभारी जनपद गोरखपुर मय टीम
बुद्धा कोचिंग क्लासेस महादेवा बाजार
डाबरा समाचार 24 न्यूज – महादेवा बाजार के अंतर्गत बुद्धा कोचिंग सेंटर पर बहुत सारे बच्चे अक्सर जनरल नॉलेज के हर सवालों का जवाब देते हैं और उन बच्चों का इंग्लिश मैथ हिंदी विज्ञान सभी कुछ पढ़ाया जाता है और वहां पर पढ़ाई हुए बच्चे बहुत टैलेंटेड निकल रहे हैं आप सभी लोगों से निवेदन […]