गणतंत्र दिवस के मौके पर जलसा 25 जनवरी को
गोरखपुर। तंजीम कारवाने अहले सुन्नत के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार 25 जनवरी को रात 8 से 11 बजे तक तुर्कमानपुर रशीद मंजिल के मैदान में ‘जश्न-ए-यौमे जम्हूरिया जलसा’ का आयोजन होगा। जिसमें मुफ़्ती-ए-शहर अख्तर हुसैन मन्नानी, मुफ़्ती मेराज अहमद कादरी, नायब काजी मुफ़्ती मोहम्मद अज़हर शम्सी, मौलाना जहांगीर अहमद अजीजी आदि देश की आजादी में उलमा-ए-अहले सुन्नत के किरदार पर अवाम को संबोधित करेंगे। नात, मनकबत व देश प्रेम का तराना हाफिज महमूद रज़ा कादरी, मो. अफरोज क़ादरी, हाफिज एमादुद्दीन, कासिद रज़ा इस्माइली, हाफिज मो. आरिफ रज़ा पेश करेंगे। संचालन हाफिज रहमत अली निजामी का होगा। यह जानकारी जलसा संयोजक कारी मोहम्मद अनस रज़वी ने दी है।
सड़क सुरक्षा दिवस पर लोगों को शपथ दिलाई गई
डबरा समाचार 24 गोरखपुर।कैम्पियरगंज नगर पंचायत के जेoपीo इंटर कॉलेज के प्रांगण पर।सड़क सुरक्षा दिवस पर मानव श्रृंखला बनाकर एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा सपथ कार्यक्रम में लोगों को नायब तहसीलदार ने सपथ दिलाया कि हम प्रतिज्ञा करते हैं कि हम सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए अपनी ओर से […]