ग़ौसे आज़म फाउंडेशन ने झुग्गी झोपड़ी में बांटा कंबल
गोरखपुर। ग़ौसे आज़म फाउंडेशन (जीएएफ़) की जिला टीम ने गोरखनाथ स्थित जामिया नगर में बसी ग़रीबों की झोपड़पट्टी में कंबल बांटा और दुआ हासिल की। नेकी के इस काम में युवाओं में उत्साह देखा गया।
जिलाध्यक्ष समीर अली ने कहा कि इस्लाम धर्म ग़रीबों, यतीमों, विधवाओं और जरुरतमंदों की हर तरह से मदद करने का आदेश देता है। इसी के तहत कंबल बांटा गया। इसके अलावा नेकी के अन्य कामों को युवाओं द्वारा किया जा रहा है। कंबल बांटने का सिलसिला पूरी सर्दी में जारी रहेगा।
टीम के रियाज़ अहमद ने कहा कि मानव सेवा करने से दिल को बहुत ही सुकून मिलता है। मोहम्मद ज़ैद मुस्तफाई, हाफ़िज़ मोहम्मद सैफ़, हाफ़िज़ कौसर हुसैन ने कहा कि झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले ग़रीबों को कंबल बांटने के बाद जो दुआएं मिल रही हैं, वह बयान से बाहर है। आगे भी जीएएफ़ के बैनर तले नेकी का काम किया जाएगा।
गोरखपुर-बस्ती मंडल में सिर्फ 470 ने किया हज के लिए आवेदन
गोरखपुर-बस्ती मंडल में सिर्फ 470 ने किया हज के लिए आवेदन -इससे पहले हज यात्रा पर गए थे 1,577 लोग, आवेदन कम होने से बढ़ाई गई है तिथि गोरखपुर। मुक़द्दस हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की संख्या हर साल कम होती जा रही है। हज यात्रा के लिए आवेदन की रफ्तार बहुत धीमी है। […]