बेलघाट गोरखपुर
आज दिनांक 14.02.2024 को बहुजन समाज पार्टी विधान सभा खजनी के तत्वधान में गांव चलों अभियान के अंतर्गत सेक्टर शाहपुर के ग्राम बेलांव खुर्द में कैडर कैम्प के मुख्य अतिथि वरिष्ठ नेता मा संतकुमार जी विधान सभा प्रभारी खजनी रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष मा. राजीव गुप्ता ने किया संचालन जनाब रियाज खान विधान सभा उपाध्यक्ष खजनी ने किया, इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अशोक भारती जी, जांगीलाला जी, दशाई प्रसाद जी आदि साथियों ने संबोधित किया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेक्टर का गठन करते हुए संजय कुमार को सेक्टर अध्यक्ष, सेक्टर महासचिव राजकुमार जी, सेक्टर सचिव गौतम राव, राजू प्रसाद, दयाराम, आशुतोष गुप्ता आदि को नियुक्त किया, इस कार्यक्रम में अंगद प्रसाद, मुशाफिर जी, ग्रिश कुमार, रामकिशुन, मुन्निलाला, मोतीलाल, रामनयन, राजदेव, शंकर प्रसाद, रामसमुझ जी आदि के अलावा भारी संख्या में पार्टी के वफादार कार्यकर्ता समर्थित साथी उपस्थित रहे
बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर महात्मा गांधी पी जी कॉलेज में कार्यक्रम हुआ सफल
*बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर महात्मा गांधी पी जी कॉलेज में कार्यक्रम हुआ सफल* गोरखपुर के वनस्पति विज्ञान विभाग एवम जन्तु विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ” बायोसाइंस से बायोकोनिमी” विषय पर डॉ अभय कुमार, एसोसिएट प्रोफेसर, वनस्पति विज्ञान विभाग, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर द्वारा व्याख्यान दिया गया कार्यक्रम की शुरुआत […]