सीवान गुठनी थाना क्षेत्र के जतौर डरैला मुख्य सड़क पर बेलौरी नहर के समीप स्थानीय पुलिस ने रविवार की दोपहर पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद जांच शुरू कर दिया। पुलिस ने एक टीम बनाकर आसपास के इलाकों में जांच शुरू कर दिया। जहां यूपी की तरफ से आ रहे दो चार पहिया वाहन और एक मोटरसाइकिल सवार को पुलिस ने रोकना चाहा। जहां पुलिस को देखकर चार पहिया वाहन के चालक ने गाड़ी तेजी से चलाना शुरू कर दिया। वही गिरफ्तार शराब तस्करों की पहचान छपरा जिले के रहने वाले अभिमन्यु तिवारी,अमित कुमार गुप्ता, निलेश कुमार कमलेश कुमार, सिसवन निवासी विश्वास कुमार सिंह, थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी लखेंद्र कुमार के रूप में हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि शराब कारोबारियों और पुलिस में काफी जद्दोजहद हुआ जिसके बाद शराब से भरी स्विफ्ट डिजायर कार पास के ही खेत में उतर गए जिसके बाद एएसआई प्रमोद तिवारी एसआई श्रवण कुमार पाल और अन्य पुलिसकर्मियों ने आरोपियों को शराब के साथ पकड़ लिया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद सीमावर्ती इलाकों में छापेमारी की गई जहां 18 कार्टून शराब बरामद किया गया वही इस कार्रवाई में छह शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इनसे लगातार पूछताछ कर रही है। इन्हे जांच पड़ताल के बाद जेल भेज दिया जाएगा।
बूथ की मजबूती ही पार्टी की ताकत - महेश उमर
मनोज मिश्रा संवाददाता डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर के चिल्लूपार क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक महेश उमर ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि हर बूथ की मजबूती ही पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है। जिस किसी ने भी अपने क्षेत्र के बूथों को विजय के लिये तैयार कर लिया […]