गुठनी सीवान गुठनी प्रखंड मुख्यालय स्थित गुठनी चौराहा पर वाहन चेकिंग अभियान के तहत शुक्रवार को पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दो पहिया वाहनों की डिक्की व हेलमेट समेत अन्य कागजात की सघन जांच की गयी। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि बढ़ती हुई सड़क दुर्घटना खास कर बाइक के द्वारा होने वाली दुर्घटना में अंकुश लगाने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बगैर हेलमेट और बाइक से संबंधित वैध पेपर के साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस तथा आनर बुक आदि की जाँच की गई है। वही जाँच के दौरान छह बाइक की चालान कटी गई और राशि की वसूली की गई। वाहन चेकिंग की खबर सुन कर दर्जनों बाइक सवार चालक इधर उधर भागते हुए नजर आए। मौके पर एएसआई प्रमोद कुमार तिवारी के आलावे कई पुलिसकर्मी शामिल थे।
बीडीओ ने 25 लापरवाह बीएलओ से पूछा स्पष्टीकरण
गुठनी सीवान, गुठनी प्रखंड में मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले 25 बीएलओ से सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ. संजय कुमार शुक्रवार को स्पष्टीकरण पूछा है।उन्होंने बताया कि 25 ऐसे बीएलओ है जो निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति लापरवाही प्रदर्शित करते हुए कार्य का निष्पादन नहीं किया है । […]