गुठनी, सीवान,गुठनी थाना क्षेत्र के टंडवा गांव के चंवर से अधेड़ व्यक्ति का शव चंवर के बरगद के पेड़ से लटकता हुआ मिला। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। वही मृतक की पहचान टंडवा गांव निवासी 50 वर्षीय बिशुन साहनी के रुप में हुई है। ग्रामीणों को घटना की जानकारी तब हुई जब चंवर में शव देख चरवाहों ने शोर मचाया। जिसके बाद आस पास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दिया। मौके पर पहुँचे परिजनों ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष रणधीर कुमार को दिया। परिजनों का कहना है कि मृतक बिशून साहनी बुधवार की शाम को ही घर से बाहर जाने की बात कहके निकला हुआ था। वह क्षेत्र में घूमकर पशु खरीदने का काम करता था। उसने बुधवार की देर रात परिजनों को बताया कि वह सोहगरा में अन्य लोगो के साथ बैठा हुआ है। परिजनो का कहना है कि रात तक उससे बात हुई थी। वही परिजनों ने पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँचे थानाध्यक्ष रणधीर कुमार, एसआई श्रवण कुमार पाल, एएसआई प्रमोद कुमार तिवारी, एएसआई सीडी सिंह, एसआई गणेश चौहान ने शव और उसके पास रखें सामना की गहन जांच किया। पुलिस प्रथम दृष्टया यह पता लगा रही है कि आखिर मौत का कारण और इसके पीछे वजह क्या है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के मुख्य कारणों का पता चल पायेगा।
थाना क्षेत्र के टंडवा गांव के चंवर से अधेड़ व्यक्ति के शव मिलने के बाद जहां पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। वही मृतक के परिजनो के करुण रूदन से माहौल गमगीन हो गया। उसके परिवार में उसकी पत्नी तेतरी देवी, उसका बेटा अंगद साहनी, अन्नी साहनी, राज साहनी और बेटी सालू कुमारी शामिल है। परिजनो के घटना स्थल पर पहुंच कर शव देख दहाड़ मार कर रोने से माहौल गमगीन हो गया। हालांकि डॉग स्पोर्ट्स की टीम जांच की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। वही अधेड़ व्यक्ति की मौत के सूचना मिलने के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया।
विधायक और एसडीपीओ पहुंचे घटना स्थल पर दिए जांच का आश्वासन थाना क्षेत्र के टड़वा गांव में हुई अधेड़ की मौत मामले की सूचना मिलने के बाद विधायक सत्यदेव राम, एसडीपीओ, इंस्पेक्टर, मुखिया अमित चतुर्वेदी, सरपंच खुरशेद अंसारी, राजनाथ राम, समरजीत सिंह ,नागेन्द्र तिवारी, मनोज पाण्डेय, । वही विधायक सत्यदेव राम का कहना था इस घटना के सामिल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वही एसडीपीओ ने थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने इस पूरे घटनाक्रम पर गंभीरता से मामले की जानकारी हासिल किया
इस संबंध में थानाध्यक्ष रणधीर कुमार का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच किया जा रहा है। इस घटना का जल्द से जल्द खुलासा हो जायेगा।
हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण ढंग से बनाई गई ईद उलअजहा (बकरीद )
धूमधाम के साथ मनाया गया ईद-ऊल-अजहा का पर्व सभी ईदगाहो में अदा हुई नमाज मजहब व मुल्क की सलामती के लिए मांगी गई अमन चैन की दुआ एक दूसरे को गले मिलकर दी गई त्यौहार की मुबारक गोला गोरखपुर अल्लाह की राह में हजरत इब्राहीम द्वारा अपने सब से अजीज की कुर्बानी पेश करने की […]