प्राप्त जानकारी के
शनिवार को खजनी ब्लॉक के भेउसा उर्फ बनकटा में लखनऊ से टीम ने आकर गुपचुप तरीके से परफॉर्मेंस ग्रांट से हुए विकास कार्यों की जांच की जैसे कि खेल मैदान ,ओपन जिम, इंटरलॉकिंग कार्य सड़क नाली , स्ट्रीट लाइट हाई मास्क लाइट , जल जीवन से बना पानी टंकी काफी जांच किया गया , कई जगह लीकेज भी पाया गया और नाली टूटी फूटी देखकर अधिकारी आक्रोशित भी हुए जबकि किसी भी नाली पर ढक्कन नहीं लगा था मजे की बात इसकी जानकारी किसी भी ग्रामीण को नही लग सकी. ग्रामीणों में आक्रोश भी है इस संबंध में ग्रामीण गुड्डू सिंह मनीष सिंह महेंदर पारस , निजामुद्दीन उमेश अखिलेश उपेंदर लाल चंद तिवारी ब्रह्मदेव तिवारी हरेंद्र सिंह अजय सरवन दिलीप कमरू सहित अनेक लोगों में आक्रोश भी है इन लोगों का कहना है हमारे गांव में कोई कार्य नहीं हो रहा है बस लीपापोती का काम चल रहा है लोगों ने बताया कि गांव में कभी ब्लॉक के अधिकारी नहीं आते हैं जैसे कि सेक्रेटरी और जेई साहब हम लोगों को मजबूरन होकर ब्लॉक और तहसील का चक्कर लगाना पड़ता है।
इस संबंध में जब एडीपीआरो को फोन किया गया तो उनका फोन नही लगा.
बता दें कि अभी हाल ही में एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार गांव में पहुँचकर जांच किये थे. कार्य मानक के विपरीत होता देख उन्होंने जिम्मेदारों को फटकार भी लगाया था. अभी जांच रिपोर्ट नही आई. वहीं, रविवार को गुपचुप तरीके से टीम ने आकर जांच की इससे ग्रामीण काफी आश्चर्यचकित हैं.
अटेवा पेंशन मंच के शिक्षकों,कर्मचारियों, एवं अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
डाबरा समाचार 24 रिपोर्टर-शमसुद्दोहा गोरखपुर। अटेवा,पेंशन बचाओ मंच जनपद गोरखपुर की बैठक यूनिवर्सिटी मुख्य गेट के सामने पंत पार्क में बैठक किया गया बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुनील कुमार दूबे ने किया ।बैठक में सुनील कुमार दूबे ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आह्ववाहन पर 1 अगस्त से 9 […]